Bulldozer Politics: पाकिस्तान में इमरान खान की रैली पर चल गया पुलिस का बुलडोजर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 15, 2022, 09:49 AM IST

इमरान खान की रैली पर चला बुलडोजर

Imran Khan पाकिस्तान की सत्ता में वापसी के लिए अभी से जुट गए हैं. इसी बीच सियालकोट में आयोजित उनकी रैली पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से चर्चा में आया बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) अब पाकिस्तान भी पहुंच गया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की एक रैली की जगह पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया. जब इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी कर दिया. पीटीआई ने दावा किया है कि उसके कई कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं.

शनिवार को सियालकोट में इमरान खान की रैली होनी थी. इस रैली से पहले ही पुलिस वहां पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई. रैली के लिए बनाए गए मंच को तोड़ दिया गया. जब पीटीआई (PTI) कार्यकर्ताओं ने इस पर विरोध दर्ज कराया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और जमकर लाठी चार्ज किया. पीटीआई के नेता उस्मान डार समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया.

यह भी पढ़ें- Rahul Bhatt की हत्या के बहाने उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कसा तंज- अब कश्मीर में पढ़ोगे हनुमान चालीसा? 

इमरान खान की रैली में पहुंची भारी भीड़
दूसरी तरफ, इमरान खान और पीटीआई ने कार्यकर्ताओं के आह्वान किया कि वे सियालकोट की रैली में ज़रूर पहुंचें. बाद में इमरान खान ने सियालकोट में रैली भी की और वहां भारी भीड़ पहुंची. इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार में ऊंचे पदों पर अपराधियों को बिठाने से अच्छा तो यही होता कि पाकिस्तान पर परमाणु बम गिरा देते.

यह भी पढ़ेंः Tripura में मुख्यमंत्री बदलकर BJP ने चला मास्टरस्ट्रोक, कितनी कामयाब होगी पुरानी रणनीति?

आपको बता दें कि इमरान खान के इस्तीफा दे देने के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं. वहीं, लगभग एक से डेढ़ साल बाद होने वाले चुनावों के लिए इमरान खान अभी से पसीना बहाने में जुट गए हैं. वह अलग-अलग इलाकों में रैलियां कर रहे हैं और इस बार यह कोशिश कर रहे हैं कि वह अपने बलबूते बहुमत जुटा लें और उन्हें किसी गठबंधन की ज़रूरत न पड़े.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Bulldozer Row Imran Khan Bulldozer Viral Video