Mahatma Gandhi Statue: कनाडा में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, भारत ने की कड़ी निंदा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 14, 2022, 10:10 AM IST

महात्मा गांधी की प्रतिमा

Mahatma Gandhi Statue Defaced: भारतीय दूतावास ने कहा कि रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित किए जाने से हम व्यथित हैं.

डीएनए हिंदी: कनाडा (Canada) के रिचमंड हिल में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित किए जाने का मामला सामने आया है. घटना रिचमंड हिल स्थित एक हिंदू मंदिर की है. यहां महात्मा गांधी की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित है. पुलिस का कहना है कि इसकी जांच हेट क्राइम के रूम में की जा रही है. भारतीय दूतावास ने इस मामले में कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

टोरंटो में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने ट्विटर किया, 'रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने से हम व्यथित हैं. बर्बरता के इस आपराधिक, घृणित कृत्य ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. हम इस घटना की जांच के लिए कनाडा के अधिकारियों के संपर्क में हैं.'

 

गांधी की प्रतिमा पर लिखा खालिस्तान 
यार्क रीनजल पुलिस की प्रवक्ता एमी बौद्रेउ ने कहा कि किसी ने 'ग्राफिक शब्दों' के साथ प्रतिमा को विकृत कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिमा पर खालिस्तान और अबशब्द लिखे गए थे. बौद्रेउ ने कहा कि यॉर्क पुलिस किसी भी तरीके के अपराध को बर्दाश्त नहीं करती है, जो लोग नस्ल, राष्ट्रीय या जातीय मूल के आधार पर इस तरह के कृत्य अपराध करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑयल के भाव में आई गिरावट, जानिए क्या हैं आज पेट्रोल-डीजल के दाम

30 साल से है यह प्रतिमा
जानकारी के मुताबिक, रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी में 30 साल से ज्यादा से यह प्रतिमा स्थापित है. यहां भारी तादाद में भारतीय मूल के लोग रहते हैं. इस घटना से वह काफी निराश हैं. भारतीय मूल के लोगों का कहना है कि हम इतने सालों से यहां रिजमंड में शांति से रहते हैं लेकिन कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई. हम उम्मीद करते हैं ये चीजें फिर नहीं होंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Canada Mahatma Gandhi Lord Vishnu India