डीएनए हिंदी: खालिस्तान को लेकर जारी अलगाववादी संगठनों के तांडव बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच 8 जुलाई को इन संगठनों ने वैश्विक स्तर पर भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के अलग-अलग शहरों में खालिस्तान की मांग करते हुए भारत के खिलाफ भारतीय उच्चायोगों के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कनाडा से एक मजेदार तस्वीर सामने आई हैं. यहां के टोरंटो शहर में जब खालिस्तानी समर्थक भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन कर रहे थे, तो उस दौरान ही भारतीय समुदाय के लोग भी पहुंच गए. यहां खालिस्तान का झंडा लगा रहे लोगों के विरोध में भारतीय समुदाय के लोगों ने भारतीय झंडा लहराना शुरू कर दिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, न्यूज एजेंसी ने 1 मिनट 48 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय समुदाय की ताकत दिख रही है. वीडियो कनाडा के टोरंटो शहर का है. यहां खालिस्तानी समर्थक भारत के खिलाफ भारतीय उच्चायोग के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और खालिस्तान का झंडा लहरा रहे थे. वहीं इसके विरोध में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी खालिस्तानी समर्थकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. घटना स्थल पर पहुंचकर बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय समुदाय के लोग भारतीय तिरंगा झंडा लहराने लगे, जिससे वहां मौजूद अन्य भारतीयों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसे खालिस्तानी समर्थकों के लिए एक सटीक जवाब माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- वाइफ के दिमाग की चटनी बनाकर खाई, खोपड़ी की बना ली एशट्रे, दिल दहला देगी हत्या की यह खबर
भारत के खिलाफ खालिस्तानी समर्थकों का प्रदर्शन
बता दें कि खालिस्तान की बढ़ती मांगों के बीच खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के अलग-अलग शहरों में 8 जुलाई को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. ये खालिस्तान समर्थक भारत के खिलाफ रैलियों का आयोजन कर 'किल इंडिया' मिशन चला रहे थे, जिसकी हैरान कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि इन रैलियों का आयोजक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर है. इन रैलियों का मकसद खालिस्तानी प्रोपेगेंडे के नाम पर फंड इकट्ठा करना और सिख युवाओं को अपने पाले में लाना है.
बढ़ाई गई भारतीय उच्चायोगो की सुरक्षा
कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहे खालिस्तानी अलगाववादियों ने पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें भारतीय राजनयिकों की तस्वीरें लगी हैं और उन्हें निज्जर का हत्यारा बताया गया है. बड़े स्तर पर होने वाले इन प्रदर्शनों को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन में इंडियन एंबेसी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि इससे पहले जब भारत में वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन हुए थे, तो उस दौरान भारतीय झंडे को नीचे उतारने की कोशिश हुई थी, जिस पर भारत ने आपत्ति जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें- हवा में उड़ती फ्लाइट में हो गया झगड़ा, पैसेंजर बोला- तुरंत दरवाजा खोलो, मुझे यहीं उतरना है
पन्नू की मौत की नहीं हुई पुष्टि
बता दें कि पिछले दिनों खबरें आईं थीं कि सिख फॉर जस्टिस ग्रुप का प्रमुख जीएस पन्नू की मौत हो गई है. इस मामले में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि उनके पास इस खबर की पुष्टि को लेकर कोई जानकारी नहीं है. एजेंसियों के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस के सदस्य जीएस पन्नू को भी इन देशों में सुरक्षा मुहैया कराई गई थी और वह खालिस्तान मुद्दे को भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.