डीएनए हिंदी: चीन में कोरोना मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. आज चीन में कोरोना से दो मरीजों की मौत का मामला भी सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक एक साल से भी अधिक समय के बाद चीन में कोरोना के मरीजों की मौत का यह मामला सामने आया है.
मौत का यह मामला चीन के जिलिन प्रांत से सामने आया है. इसी के साथ चीन में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 4,638 पर पहुंच गया है. साल 2021 में चीन में कोरोना से सिर्फ दो ही मौत के मामले दर्ज हुए थे.
अब तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच चीन में सिर्फ शनिवार को ही 2,157 नए मामले सामने आए हैं. एक तरफ जहां दुनिया के अन्य देशों में कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है, वहीं बीते कुछ हफ्तों में चीन में फिर एक बार कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
वहीं भारत में बीते 24 घंटों के दौरान 2,075 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 71 लोगों की मौत भी हुई है. अब भारत में कुल सक्रिय मामले 27,802 हैं.
ये भी पढ़ें- दुनिया में दस्तक दे रही Covid-19 की चौथी लहर, क्या है केंद्र सरकार का प्लान? जानें सबकुछ