Covid 4th wave : दुनिया में तेजी से बढ़ रहे मामले, चीन समेत इन देशों में सबसे ज्यादा असर

| Updated: Mar 30, 2022, 11:27 AM IST

दुनियाभर के देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. 

चीन के शंघाई में कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं अमेरिका में कोरोना केस तेजी से बढ़ने लगे हैं.

डीएनए हिंदीः कोरोना महामारी (Corona Pandemic) एक बार फिर लोगों को लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. एशिया (Asia) ही नहीं पश्चिमी देशों देशों में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना को लेकर लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है.   

यह भी पढ़ेंः अमेरिका में 122 साल बाद बना लिंचिंग के खिलाफ कानून, दिलचस्प है Anti-Lynching Act की पूरी कहानी

चीन में लगातार बिगड़ रहे हालात 
चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन (Omicron) का BA.2 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. मार्च में यहां कई नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं. चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में तो कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. शंघाई में ओमिक्रॉन वेरिएंट के करीब 5,982 मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रतिबंध लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. 26 मिलियन की आबादी वाला ये शहर फिलहाल लॉकडाउन का सामना कर रहा है.  

यह भी पढ़ेंः 1 अप्रैल से Aadhaar-PAN लिंक अनिवार्य, नहीं किया तो लगेगा 500 रुपये जुर्माना

इन देशों में भी बढ़ रहे मामले
मार्च में ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. दूसरी तरह अब नई चिंता अमेरिका में होने लगी है. अमेरिका में कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ने लगे हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.