डीएनए हिंदी: उत्तर कोरिया में कोरोना को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं. गुरुवार को वहां दो साल में पहली बार कोरोना का एक मामला सामने आया था. राजधानी प्योंगयांग (Pyongyang) में सामने आए इस पहले मामले के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था. इसके बाद से पूरे देश में कोरोना की दहशत है. अब वहां एक रहस्यमयी बुखार से 6 लोगों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है. हालांकि किम जोंग-उन (Kim Jong-Un) के अधिकारियों ने यह साफ नहीं किया है कि उनके देश में कौन सा बुखार फैला है जिसकी वजह से ये मौतें हुईं हैं.
लाखों लोग आइसोलेशन में
सरकार के मुताबिक पूरे देश में करीब 1,87,000 लोगों में इस बुखार के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. इस रहस्यमयी बुखार ने लोगों में तनाव बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें- Covid-19: यहां दो साल बाद मिला पहला केस, पूरे देश में लगाया गया लॉकडाउन
गुरुवार को सामने आया था पहला मामला
गुरुवार को दो साल में पहली बार कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया था. इसी के साथ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था.किम ने इसे नेशनल इमरजेंसी बताया था. साथ ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों से कोविड गाइडलाइन (COVID-19 guidelines)को सख्ती से लागू करने का आदेश भी दे दिया था.
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक कोरोना महामारी की शुरुआत के दो साल बाद राजधानी प्योंगयांग में पहला कोरोना संक्रमित मिला था. यहां हाल ही में कुछ लोगों का कोविड टेस्ट हुआ. इसमें एक शख्स कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) से संक्रमित पाया गया. इसके बाद मरीज को आइसोलेट कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- कौन हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह Kim Jong Un की बुआ और क्यों हैं इतनी चर्चा में, जानें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.