Covid: चीन के 27 शहरों में लगा सख्त Lockdown, शादी और अंतिम संस्कार पर भी रोक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 29, 2022, 08:27 AM IST

चीन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहां सरकार की नीतियों का फायदा होता नहीं दिख रहा है जिसके चलते 27 शहरों में Lockdown घोषित हो गया है.

डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोविड-19 की चौथी लहर का प्रकोप (Covid-19 Fourth Wave) दिखने लगा है. वहीं एक बार फिर चीन कोरोनावायरस (Coronavirus) की बुरी चपेट में आ गया है. प्रशासन की  जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) विफल होती दिख रही है और यहां लगतार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते 27 शहरों में लॉकडाउन (Lockdown in China) लगाना पड़ा है. साथ ही यहां आम जनता की इस स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि लोग भूखे मर रहे हैं. 

Lockdown में शादी और अंतिम संस्कार पर भी बैन

चीन एक बार फिर कोरोना वायरस की बुरी मार झेल रहा है. इसके चलते 27 शहरों की करीब 16 करोड़ लोगों को घरों में कैद कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक सबसे बुरी स्थिति चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई और राजनीतिक राजधानी बीजिंग की है. यहां लोगों का हफ्ते में तीन बार कोविड टेस्ट किया जा रहा है. वहीं सवा दो करोड़ की आबादी वाले चीन के बीजिंग में सभी स्कूल बंद कर शादी और अंतिम संस्कार पर रोक लगाई है जो कि कोविड संक्रमण को भयावहता को दर्शाता है. 

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोगों को खाने-पीने की चीजें स्टॉक करने का भी मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में एक से दो केस मिलने के बाद भी शहर के लोग लॉकडाउन के डर से खरीदारी करने लग रहे हैं. इस कारण चीन के शहरों में खाने-पीने और दूसरे जरूरी सामानों की किल्लत होने लगी है और भुखमरी जैसी समस्या तक आने लगी है. 

जिद पर अड़ा है चीन प्रशासन 

गौरतलब है कि कोविड महामारी (Covid) के दौरान चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) पर अड़ा हुआ है. इसके तहत वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन, मास टेस्टिंग, क्वारंटीन और सीमाएं बंद करने जैसे कठोर कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के कारण तेजी से बढ़ते मामलों ने चीन की इस पॉलिसी के विफल होने की बातें भी कहीं जा रही है.

Raj Thackeray की रैली को पुलिस की मंजूरी, इन शर्तों का करना होगा पालन

कोरोनावायरस (Corona)तेजी से चीन के अलग-अलग प्रांत और शहरों में फैलता जा रहा है. ऐसे में चीन की जीरो कोविड पॉलिसी के कड़े प्रतिबंधों का असर दिखाई नहीं दे रहा. वहीं, इन प्रतिबंधों के कारण लोग भूखों मरने को मजबूर हैं. चीनी सरकार के रवैए से कोरोना पर भी असर नहीं पड़ रहा है और लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. 

Indian Railway: भारत की इस ट्रेन में नहीं लगता है किराया, 73 वर्षों से मुफ्त का सफर कर रहे लोग

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.