WHO ने किया अलर्ट, Covid-19 की मौजूदगी को न करें नजरअंदाज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2022, 09:35 AM IST

WHO प्रमुख टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस (फाइल फोटो)

WHO ने कहा कि भले ही दुनिया की 60 फीसदी आबादी को वैक्सीन लग जाए तब भी कोविड के खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

डीएनए हिंदी: कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामलों में कमी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख ने रविवार को चेताया कि निश्चित तौर पर कोविड महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है. उन्होंने सरकारों से कहा, 'हम अपने जोखिम पर हमारे बचाव नियमों में कमी करें.'जिनेवा में संगठन की वार्षिक बैठक की शुरुआत करते हुए WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, 'नमूनों की जांच और अनुक्रमण में कमी का मतलब है कि हम कोरोना वायरस की उपस्थिति को लेकर अपनी आंखें मूंद रहे हैं.'

WHO प्रमुख ने इस बात का भी जिक्र किया कि कम आय वाले देशों के करीब एक अरब लोगों को अब भी कोविड-रोधी टीके की खुराक नहीं दी जा सकी है. वैश्विक हालात पर आधारित हालिया साप्ताहिक रिपोर्ट के मद्देनजर घेब्रेयसस ने कहा कि संक्रमण के नये मामलों में मार्च के बाद कई सप्ताह से कमी दर्ज किए जाने के बाद मामलों में स्थिरता देखी गई है, जबकि मौत के मामलों में भी कमी आई है. 

दुनिया की 60 फीसदी आबादी हो चुका टीकाकरण
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि हालात में सुधार और दुनिया की 60 फीसदी आबादी का टीकाकरण होने के बावजूद जब तक महामारी हर जगह खत्म नहीं हो जाती, तब तक ये हर जगह खत्म नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- INSACOG ने की भारत में कोरोना के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि, जानिए कितना है खतरनाक

देश में कोरोना के 2,226 नए मामले
बता दें कि भारत में  रविवार को कोरोना के 2,226 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 2,323 संक्रमणों की तुलना में कम हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 65 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई. जिसके चलते मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,413 हो गया है. वहीं 2,202 मरीज ठीक भी हुए है. जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत तक बढ़ी, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत रही. बात करें अगर परीक्षण की तो, पिछले 24 घंटे में देश भर में कुल 4,42,681 परीक्षण किए गए. जिसके चलते परीक्षणों की कुल संख्या 84.67 करोड़ हो गई है. रविवार की सुबह तक, भारत का कोविड 19 वैक्सीनेशन कवरेज 192.28 करोड़ से ज्यादा रहा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Corona Covid 19 WHO