डेरी फार्म में हुआ बड़ा हादसा, जानें एक ही झटके में कैसे हुई 18,000 गायों की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 14, 2023, 12:31 PM IST

Texas Dairy Farm

America में कथित तौर सबसे बड़े खेत में आग लगने से करीब 18,000 गायों की मौत हुई है. आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, फायर डिपार्टमेंट इस मामले की जांच में जुटा हुआ है.

डीएनए हिंदी: अमेरिका के टेक्सास में एक डेयरीफार्म में अचानक भयंकर विस्फोट के साथ आग लग गई. इस भीषण हादसे में करीब 18,000 से अधिक गायों की मौत की खबर है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह घटना अमेरिका के सबसे बड़े खेत में से एक माना जाता है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है और न ही फार्म के मालिक ने इस भीषण त्रासदी को लेकर कोई बयान दिया है. 

इस मामले में काउंटी जज मैंडी गेफेलर का अनुमान है कि आग की वजह उपकरण के एक टुकड़े में खराबी हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार टेक्सास के अग्निशमन अधिकारी आग लगने से जुड़े सभी कारणों की जांच करने वाले हैं. आग में मरने वाली 18,000 गायों में से 90 प्रतिशत के करीब गायें होलस्टीन और जर्सी गाय का हाईब्रिड थीं.

.

म्यांमार की जनता पर सेना ने गिरा दिए बम, हमले में 100 से ज्यादा की मौत की आशंका  

रिपोर्ट के मुताबिक जब धमाका हुआ तो दूध निकालने के इंतजार में गायें एक बाड़े में बंधी हुई थीं. जानकारों को मानना है कि पशुधन के नुकसान का खेत पर बड़ा वित्तीय प्रभाव पड़ेगा क्योंकि प्रत्येक गाय का मूल्य "मोटे तौर पर" 2,000 डॉलर है. ऐसे में 18,000 गायों के मरने को एक बड़ी आर्थिक त्रासदी के तौर पर भी देखा जा रहा है. 

अमेरिका में दो भारतीय 8,200 करोड़ रुपये के फ्रॉड में दोषी, सजा जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इस आग को लेकर स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि उन्होंने तेज आवाज सुनी और मीलों तक धुएं के बड़े-बड़े खंभे दिखने लगे. लोगों का कहना था कि काला धुआं समझ से परे था. बता दें कि इलाके के लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बता दें कि साउथ फोर्क डेयरी फार्म कास्त्रो काउंटी में स्थित है जो टेक्सास में सबसे ज्यादा डेयरी उत्पादक काउंटी में से एक माना जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.