Dhaka Blast: बांग्लादेश की राजधानी में ब्लास्ट से 16 मरे, 100 से ज्यादा घायल, 5 प्वॉइंट्स में जानिए अब तक क्या हुआ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 07, 2023, 10:04 PM IST

Dhaka Blast के बाद बिखरा पड़ा बिल्डिंग का मलबा.

Bangladesh Terror Attack: बिल्डिंग में विस्फोट का कारण देर रात तक भी पता नहीं चल पाया है. इसके आतंकी हमला होने की संभावना है.

डीएनए हिंदी: Dhaka News- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार शाम को एक सात मंजिला इमारत में धमाका हो गया. बम जैसे विस्फोट की चपेट में आकर अब तक 2 महिलाओं समेत 16 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत बेहद गंभीर है. इस कारण मृतकों की संख्या और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. धमाके का कारण देर रात तक पता करने की कोशिश चल रही थी. इसके आतंकी हमला होने की संभावना से ढाका पुलिस ने इनकार नहीं किया है. हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. बिल्डिंग में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

ढाका धमाके से जुड़े सभी तथ्य जानने के लिए पढ़ें ये 5 प्वॉइंट्स.

1. शाम 5 बजे के करीब हुआ धमाका

ढाका की नॉर्थ साउथ रोड स्थित सिद्दीकी बाजार के गुलिस्तां इलाके में मौजूद कैफे क्वीन बिल्डिंग में शाम 4.50 बजे (बांग्लादेशी समय) धमाका हुआ. धमाके के समय महज 100 मीटर दूर मौजूद BBC बांग्ला के रिपोर्टर शाहनवाज रॉकी के मुताबिक, धमाका इतना जबरदस्त था कि उससे आसपास के इलाके में दूर तक फैल गया. बिल्डिंग के बाहर से गुजर रही बस के सभी शीशे चकनाचूर हो गए. कांच के टुकड़ों से बहुत सारे यात्री घायल हो गए. घायलों में बिल्डिंग के बाहर खड़े बहुत सारे लोग भी शामिल हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. 

2. अस्पताल ने घोषित कर दिया आपातकाल, सभी डॉक्टर घर से बुलाए

ढाका मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इस हादसे के बाद आपातकाल घोषित कर दिया गया है. घायलों की बहुत बड़ी तादाद होने के कारण घर जा चुके डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को भी वापस बुला लिया गया है. साथ ही प्राइवेट डॉक्टरों को भी मदद के लिए बुलाया जा रहा है. अस्पताल के डायरेक्टर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नजमुल हक ने 6 शव अपनी आंखों से देखने की पुष्टि की है. साथ ही 100 से ज्यादा घायलों का इलाज अस्पताल में चलने की जानकारी दी है. 

पढ़ें- Pakistan Against Holi: पाकिस्तान में होली मना रहे थे हिंदू छात्र, मुस्लिम संगठन ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 15 घायल, देखें VIDEO

3. अस्पताल के मलबे में फंसे हुए हैं घायल

बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग के मलबे में रेस्क्यू अभियान लगातार चलाया जा रहा है, क्योंकि बिल्डिंग के बेसमेंट में बहुत सारे लोगों के फंसे होने की संभावना है. मलबे के अंदर से भी घायल निकल रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर सेनिटरी प्रॉडक्ट्स के स्टोर

पढ़ें- Aligarh News: अलीगढ़ में तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, जानिए क्या है इसका होली से नाता

4. मौके पर बुलाया बम डिस्पोजल स्क्वॉयड

धमाके के आतंकी कार्रवाई होने की संभावना देखते हुए बम डिस्पोजल स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया है. इसकी टीम मलबे के अंदर धमाके का कारण जानने की कोशिश कर रही है. साथ ही मिल रहे सबूतों को भी जमा कर रही है.

पढ़ें- 450 करोड़ रुपये के बंगले में रहती है Isha Ambani, जानिए कौन हैं यह गिफ्ट देने वाले अजय पीरामल

5. ढाका में तीन दिन में दूसरा बड़ा विस्फोट

ढाका में यह तीन दिन के अंदर दूसरा बड़ा विस्फोट है. गत रविवार को भी ढाका के साइंस क्लब इलाके में धमाका हुआ था. उस धमाके में 3 लोग मारे गए थे, जबकि 14 से ज्यादा घायल हुए थे. पिछले एक महीने के दौरान पूरे बांग्लादेश में कई जगह बड़े धमाके हुए हैं. चटगांव के सीताकुंड में भी एक ऑक्सीजन कारखाने शनिवार को हुए विस्फोट के कारण 6 लोग मारे गए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.