7 साल पहले मालिक ने छोड़ा, अब 18 लाख रुपए में बिका ये कुत्ता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 26, 2021, 04:27 PM IST

चीन में रहता है डेंग डेंग

इंटरनेट सेंसेशन बन चुके डेंग डेंग को खरीदने के लिए ऐसी होड़ लगी कि महज़ 24 घंटे के लिए शुरू हुई ऑक्शन को 5 घंटे और बढ़ाया गया.

डीएनए हिंदी: डेंग डेंग कोई आम कुत्ता नहीं है. वह खास इसलिए है क्योंकि वह एक सोशल मीडिया स्टार है. चीन में इंटरनेट सेंसेशन बन चुके डेंग डेंग को खरीदने लिए लोगों की होड़ लगी हुई थी. आखिर में डेंग डेंग 18 लाख रुपए में अपने नए घर पहुंचा.

आप सोच रहे होंगे कि इतना कीमती कुत्ता आखिर था कहां. दरअसल सात साल पहले एक आदमी डेंग डेंग को पेट ट्रेनिंग सेंटर में छोड़ गया था. कई दिन तक उसकी खोज की गई लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो बीजिंग के कोर्ट ने डेंग डेंग को घर दिलवाने के लिए एक आइडिया निकाला. कोर्ट ने आदेश दिया कि डेंग डेंग के लिए एक ऑनलाइन ऑक्शन किया जाए. 

कोर्ट का ये आइडिया इतना हिट हुआ कि इंटरनेट पर उसे खरीदने के लिए होड़ लग गई. महज़ 24 घंटे के लिए शुरू हुई इस ऑक्शन को 5 घंटे और बढ़ाया गया. इसमें 480 लोगों ने हिस्सा लिया था. इस ऑक्शन पेज को 1,66,000 व्यू मिले थे. कुल मिलाकर ये काफी हिट रही थी. आखिर डेंग ही इतना प्यारा. आठ साल के इस कुत्ते की तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि कोई देखते ही दिल दे बैठे.

डेंग पहली बार साल 2018 में चर्चा में आया था. लोकल अखबारों में उसकी तस्वीर के साथ खबर छपी थी कि  उसके मालिक ने उसे ट्रेनिंग सेंटर में छोड़ दिया है और फीस भी नहीं भरी. इसके बाद कोर्ट ने डेंग के लिए ऑक्शन करने का फैसला लिया. बता दें कि डेंग, शिबा ईनू प्रजाति का कुत्ता है. यह छोटे साइज के होते हैं और इनका चेहरा लोमड़ी जैसा होता है.  

 

कुत्ता चीन