डीएनए हिंदी: अमेरिका के एक पशु चिकित्सक के क्लिनिक की एक तस्वीर वायरल (Viral Photo Of veterinary Clinic) हो रही है. इस तस्वीर में एक कुत्ता इलाज करा रहे कुत्ते के पास बैठा और उसे पैम्पर (A Dog Pampering other Dog) कर रहा है. इस फोटो में क्लिनिक के कुत्ते द्वारा वहां इलाज को आए जानवर को सुकून पहुंचाने की मार्मिक कहानी दिखती है. हकीकत यह है कि सभ्यता की शुरुआत से इंसान के जीवन में पशुओं का बड़ा महत्व है. पशुओं ने मनुष्य की जिंदगी को आरामदेह बनाया है. पशु सिर्फ मनुष्यों को ही आराम और सुकून नहीं पहुंचाते बल्कि वे आपस में भी एक-दूसरे को सुकून पहुंचाने वाली हरकते करते हैं.
क्लिनिक में आए मरीज डॉगी को होमली फील कराता है 'डॉगटर'
कई वैटनरी डॉक्टरों के क्लिनिक में भी कुत्ते और बिल्ली इलाज के लिए आए जानवरों की बहुत केयर करते हुए अक्सर दिख जाते हैं. इनके केयरिंग नेचर के कारण क्लिनिक में आए जानवर होमली फील करने लग जाते हैं और जाहिर सी बात है कि इससे डॉक्टरों का काम बहुत आसान हो जाता है. वास्तव में ये पशु वेटनरी डॉक्टर की सहायता कर रहे होते हैं. यही वजह है कि वायरल हुए इस फोटो के डॉग को लोग 'डॉगटर' बुला रहे हैं. वायरल फोटो के कैप्शन में यह लिखा गया है कि इस वेटरेनियन के पास कम्फर्ट डॉग है जो बीमार कुत्तों की देखभाल करता है ताकि वह पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर वापिस लौटे.
प्यार बरसाने वाली एक पवित्र तस्वीर
इस वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह मरीज डॉग के पास बैठकर उसे पैम्पर कर रहा है और धीरे-धीरे उसकी नस में लगे पाइप को अपनी नाक से खिसका रहा है ताकि उसे आराम महसूस हो. यह बहुत ही प्यारी तस्वीर है और किसी को भी आराम से आकर्षित कर सकती है. यह बहुत ही पवित्रता बरसाने वाली तस्वीर है कि एक डॉग दुख की घड़ी में दूसरे डॉग के लिए प्यार बरसा रहा है. यह फोटो आपकी आंखों को नम कर सकती है. रेड्डिटर ने इस फोटो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक दुखद लेकिन बेहद प्यारी तस्वीर है. उन्होंने यह भी लिखा कि बहुत से जंतु होते हैं जो प्रत्यक्ष तौर पर मदद तो लेकिन वो ऐसी दुखद घड़ी में अपना प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं रखते हैं.