US Elections 2024: यूएस राष्ट्रपति चुनाव में ब्रिटिश सरकार कर रही गड़बड़, जानिए Donald Trump ने लगाया है क्या आरोप

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 23, 2024, 11:48 PM IST

US Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार व मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. ऐसे में ट्रंप के आरोप बेहद गंभीर हैं.

US Elections 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव (US Presidential Election 2024) में ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सरकार गड़बड़ी कर रही है. यह आरोप रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने लगाया है. ट्रंप के कैंपेन के हवाले से Reuters ने बुधवार को कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप कर रही है. यह आरोप मौजूदा उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) की मदद के लिए लेबर पार्टी के वॉलंटियर्स के अमेरिका पहुंचने का बाद लगाया गया है. ट्रंप के खेमे ने इसे लेकर वॉशिंगटन में फेडरल इलेक्शन कमीशन में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें लेबर पार्टी से हैरिस के कैंपेन में स्पष्ट गैरकानूनी योगदान की जांच कराने की मांग की गई है. हालांकि PTI-भाषा के मुताबिक, लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इन आरोपों को कोई तवज्जो नहीं दी है. 

लेबर पार्टी की एक पोस्ट से शुरू हुआ विवाद

दरअसल लेबर पार्टी की एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण विवाद शुरू हुआ है. यह पोस्ट पार्टी की ऑपरेशनल हेड सोफिया पटेल ने अपलोड किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पार्टी के सहयोगियों से एक अपील की है. इस अपील में कहा गया है कि वे सभी सोफिया के ग्रुप के साथ 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनावों के लिए कुछ अहम राज्यों में प्रचार के लिए शामिल होने के लिए चलें. हालांकि बाद में इस पोस्ट को पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से हटा दिया गया था, लेकिन अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी ने इसे लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है.

क्या कहता है अमेरिका का कानून

रिपब्लिकन पार्टी और डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही सोफिया पटेल की अपील को अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप की ब्रिटिश साजिश कहा है, लेकिन अमेरिकी कानून ऐसा नहीं कहता है. अमेरिकी कानून में स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी विदेशी नागरिक किसी वित्तीय लाभ को हासिल किए बिना कानूनी रूप से चुनाव प्रचार में स्वयंसेवक के तौर पर भाग ले सकता है. लेबर पार्टी पर अपने करीब 100 मौजूदा और पूर्व पार्टी स्टाफ मेंबर्स को हैरिस के समर्थन में प्रचार करने के लिए अमेरिका भेजने का आरोप लगा है. ये मेंबर उन राज्यों में प्रचार करेंगे, जहां हैरिस ट्रंप के बीच मुकाबला बहुत करीबी है.

क्या कहा है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर से समोआ में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्ष बैठक के लिए जाते समय इसे लेकर सवाल पूछा गया. स्टार्मर ने अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए कहा, 'लेबर पार्टी के वॉलंटियर्स लगभग हर चुनाव में जाते हैं. वॉलंटियर्स अपने खाली समय में ऐसा कर रहे हैं.' स्टार्मर ने उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर ब्रिटेन-अमेरिका के संबंधों के प्रभावित होने का डर जताया गया था. स्टार्मर ने कहा, 'ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर मैं अमेरिकी जनता द्वारा चुनावों में निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ काम करूंगा. वो कोई भी हो सकता है. वैसे हमारी आपस में रचनात्मक चर्चा हुई है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.