डीएनए हिंदी: मिस्र(Egypt) के शहर लक्सर के क़रीब पश्चिमी तट पर 3 हजार साल पुराना शहर मिला है. पुरातत्वविद यहां एक मुर्दाघर मंदिर की खोज में जुटे हुए थे जब यह शहर मिला.
शहर का नाम एटेन है
पिछले साल अप्रैल में मिले इस शहर को लगभग 3000 साल पुराना माना जा रहा है. इसका नाम एटेन है. इस खोये हुए शहर को विशेषज्ञों द्वारा तूतन खामन(Tooten Khamen) के मकबरे के बाद सबसे प्रमुख पुरातात्विक खोजों में से एक माना जा रहा है.
सबसे शक्तिशाली था यह शहर
जानकारियों के अनुसार यह मिस्र के सबसे शक्तिशाली फराहो साम्राज्य में एक है. माना जा रहा है कि इसे अमेनहोटेप III ने बसाया था. उन्होंने 1391 से 1353 ईसा पूर्व तक मिस्र में शासन किया था.
बाल्टीमोर के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे मिस्र के प्रोफेसर बेट्सी ब्रेन ने कहा है कि एटेन शहर तात्कालीन जीवन की झलक देगा. खंडहर बन चुके इस शहर में रंगीन मिट्टी के बर्तन,आभूषण और मिट्टी की ईंट जैसी चीजें मिली हैं.