Elon Musk को नहीं लगता है मौत से डर, Putin के लिए कही बड़ी बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 28, 2022, 09:10 AM IST

दुनिया एलन मस्क को सबसे अमीर व्यक्ति मानती है लेकिन उन्होंने कहा है कि पुतिन उनसे भी ज्यादा अमीर हैं.

डीएनए हिंदी:  दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि उन्हें मौत से डर नहीं लगता है, उन्होंने कहा है कि वो बस खुद को फिट रखना चाहते हैं. मस्क का मानना है कि मौत जब भी आएगी एक राहत के तौर पर आएगी. ये सारी बातें मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी संपत्ति और सबसे अमीर शख्स होने के दावे पर यह कह दिया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) शायद उनसे भी अमीर है. 

मौत से नहीं लगता है डर 

एक इंटरव्यू के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि खुद लंबे समय तक फिट और स्वस्थ रखना चाहते हैं लेकिन वो मरने से नहीं. मस्क ने कहा, "मैं मरने से नहीं डरता. मुझे लगता है कि मौत जब भी आएगी, राहत के तौर पर आएगी. मुझे नहीं लगता कि हमें लोगों को वास्तव में लंबे समय तक जीवित की कोशिश करनी चाहिए. यह समाज के श्वासावरोध का कारण होगा, क्योंकि सच्चाई यह है कि अधिकांश लोग अपनी सोच नहीं बदलते. वे बस मर जाते हैं. इसलिए, अगर वे नहीं मरते हैं, तो हम पुराने विचारों में फंस जाएंगे और समाज आगे नहीं बढ़ेगा." 

US की राजनीति पर तंज

मस्क ने बातचीत के दौरान अपने कुत्ते को याद किया और कहा कि वो अपने डॉग के बिना अकेला महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि हर किसी ने कभी-कभी अकेलापन महसूस किया होगा. टेस्ला CEO ने राजनीति में उम्रदराज नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि यूएस के संस्थापकों ने राजनीति में शामिल होने की न्यूनतम उम्र निर्धारित की थी लेकिन अधिकतम नहीं, क्योंकि उन्होंने नहीं सोचा था कि कोई इतने लंबे समय तक जीएगा.

पुतिन को बताया सबसे अमीर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के तमगे को लेकर लगातार बहस चलती रहती है लेकिन इस तमगे को लेकर एलन मस्क ने दिलचस्प बयान देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि पुतिन मुझसे काफी अमीर हैं." हालांकि एक सच यह भी है कि पुतिन की संपत्ति का सार्वजनिक तौर पर कोई आंकड़ा नहीं है. ऐसे में  कोई अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है. इसके साथ ही अपने जीवन को लेकर मस्क ने कुछ अहम बयान दिए हैं. 

यह भी पढ़ें- Pramod Sawant Oath Ceremony: प्रमोद सावंत आज लेंगे गोवा के सीएम पद की शपथ, PM मोदी-शाह समेत ये नेता होंगे शामिल

रुस यूक्रेन युद्द पर दिया बयान

वहीं रुस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को लेकर मस्क ने कहा है कि अमेरिका ने यूक्रेन की मदद करने और युद्ध रोकने के कई प्रयास किए हैं लेकिन हम इस स्थिति में यूक्रेन पर रूस को कब्जा नहीं करने दे सकते हैं. आपको बता दें कि रूस यूक्रेन जंग के बीच  एलन मस्क लगातार  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने रूस पर ही हमला बोला है. 

यह भी पढ़ें- देश के कुछ राज्यों में हिन्दुओं को भी मिलेगा अल्पसंख्यक का दर्जा? केंद्र सरकार ने Supreme Court में दाखिल किया हलफनामा

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

एलन मस्क व्लादिमीर पुतिन