OMG: पूरी दुनिया का खाना खत्म कर सकता है यह कीड़ा, भारत को पहुंचा चुका है भारी नुकसान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 20, 2022, 11:41 AM IST

यह कीड़ा भारत समेत अबतक 70 देशों में फैल चुका है. यह कीड़ा मक्का और चावल समेत 80 तरह के पौधों पर हमला करता है.

डीएनए हिंदी: एक कीड़ा पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. फॉल आर्मीवॉर्म नाम का यह कीड़ा खाद्य सुरक्षा में सेंध लगा रहा है. इसके लेकर संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने चेतावनी जारी की है.

संगठन का कहना है कि यह कीड़ा भारत समेत अबतक 70 देशों में फैल चुका है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने कहा कि यह कीड़ा मक्का और चावल समेत 80 तरह के पौधों पर हमला करता है. यह इतना खतरनाक है कि जिस भी फसल पर लगेगा उसे पूरी तरह से बर्बाद कर देगा.

यह भी पढ़ें: UGC का बड़ा फैसला, अब देश में ही मिलेगी विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री

विशेषज्ञों के मुताबिक इससे पहले कि बहुत देर हो जाए देशों को इससे बचने के लिए प्लानिंग करनी होगी. खासतौर पर अमेरिका में मिलने वाले आर्मी वॉर्म के बारे में कहा जाता है कि ये 2016 में नाइजीरिया पहुंचे. कुछ ही दिनों में ये अफ्रीका के 44 देशों में फैल गए और अपना पेट भरने के लिए फसलों को निशाना बनाया.

संयुक्त राष्ट्र के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक इस कीड़े पर लगाम लगाने के लिए अबतक करीब 1.2 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. यह कीड़ा चावल, ज्वार, बाजरा, गन्ना, सब्जी फसलों और कपास समेत 80 से ज्यादा फसलों के लिए खतरा बन सकता है.

भारत में भी किया नुकसान

फॉल आर्मीवॉर्म कीड़े ने 70 फीसदी ज्वार की फसल को निशाना बनाया है और यह अब सब्जियों तक पहुंच चुका है. इस कीड़े को न रोका गया तो यह पूरी उपमहाद्वीप में फैल सकता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मास्क ना पहनने पर फिर लग सकता है जुर्माना, DDMA की आज अहम बैठक, लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

वायरल