हाउसिंग अपार्टमेंट में लगी आग, 13 की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 05, 2022, 10:13 PM IST

Symbolic Picture

अमेरिकी नेटवर्क NBC और CBS के मुताबिक फेयरमाउंट इलाके में लगी इस आग ने 13 लोगों की जान ले ली.

डीएनए हिंदी: अमेरिका में एक हाउसिंग अपार्टमेंट में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई. यह घटना पूर्वी अमेरिका के शहर Philadelphia की है. शहर के फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि उनके कर्मचारी सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर वहां पहुंच गए थे. उन्होंने देखा कि बिल्डिंग के दूसरे माले से आग की तेज लपटें उठ रही थीं. इस आग पर काबू पाने में पूरी टीम को करीब 50 मिनट लगे.

अमेरिकी नेटवर्क NBC और CBS के मुताबिक फेयरमाउंट इलाके में लगी इस आग ने 13 लोगों की जान ले ली. यह तीन मंजिला इमारत Philadelphia Housing Authority की थी. वहां के अखबारों के मुताबिक इस बिल्डिंग को दो अपार्टमेंट में बदल दिया गया था. 

इस बिल्डिंग के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना था कि वे आग देखकर बुरी तरह डर गए थे. यह बेहद परेशान करने वाली घटना थी. बता दें कि आग लगने की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: Bipin Rawat Helicopter Crash: तकनीकी गड़बड़ी या साजिश से इनकार, खराब मौसम को माना गया मुख्य वजह

अमेरिका अमेरिका में आग