डीएनए हिंदी: चीन में एक नए फ्लू ने दस्तक है. जरूरी है कि समय रहते सभी सतर्क हो जाएं. जानकारी मिली है कि चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू H3N8 स्ट्रेन के साथ पहला केस आया है. इस फ्लू ने एक शख्स को अपना शिकार बना लिया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से जारी एक बयान में इस मामले की जानकारी दी गई.साथ ही यह भी कहा गया कि इसके फैलने का जोखिम कम है. इसलिए डरने की बात नहीं है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने H3N8 के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि चार साल का बच्चा इस फ्लू का शिकार हुआ है. उनके मुताबिक बच्चे को बुखार हुआ था. जांच में पता चला कि वह H3N8 वायरस से संक्रमित है.
यह भी पढ़ें: Tamilnadu के तंजावुर में करंट की चपेट में आई मंदिर की रथयात्रा, 11 की मौत, कई घायल
स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि H3N8 पहले दुनिया में घोड़ों, कुत्तों और पक्षियों में पाया गया है. यह कभी इंसानों में नहीं पाया गया. मतलब यह कि दुनिया में पहली बार कोई इंसान इस फ्लू की चपेट में आया है. ऐसे में इसके फैलने को लेकर ज्यादा खतरा नहीं है.
यह भी पढ़ें: रूस की Sarmat Missile क्यों है दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.