डीएनए हिंदीः संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ने नए साल से पहले गैर मुस्लिम को बड़ा तोहफा दिया है. यूएई ने पहली बार कनाडा के एक गैर-मुस्लिम जोड़े के लिए मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया है. कनाडा के इस जोड़े ने सरकार का आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है कि खाड़ी का यह देश अब कई तरह के बदलाव की ओर बढ़ रहा है. एक करोड़ आबादी वाले यूएई में 90 फीसदी विदेशी हैं. ऐसे में पिछले कुछ सालों में यूएई में कई परिवर्तन देखने को मिले हैं.
गैर मुस्लिमों के लिए बना अलग कानून
यूएई ने नवंबर माह में गैर-मुसलमानों के व्यक्तिगत मामलों को लेकर अलग कानून तैयार किया था. नए कानून के तहत कनाडा के जोड़े की शादी हुई और पहला मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया है. नए कानून की मदद से अब गैर मुस्लिमों के लिए सिविल मैरिज की पंजीकरण सेवा अब अबू धाबी न्यायिक विभाग (ADJD) की अधिकारिक वेबसाइट पर निवासियों और आने वाले पर्यटकों, दोनों के लिए मौजूद रहेगी. विवाह का पंजीकरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरा किया जा सकता है.
ऐसा कहा जा रहा है कि यूएई के इस फैसले से दुनिया भर से स्किल और विशेषज्ञता को लुभाने में मदद मिल सकेगी. यूएई के इस कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है. मीडिया कर्मी सेबेस्टियन उशेर ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'अबू धाबी में गैर-मुस्लिम कोर्ट में पंजीकृत पहला विवाह-यह देश की अधिक उदार छवि पेश करेगा. यह एक बड़ी पहल होगी.
यूएई में मध्य-पूर्व इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्म का जन्मस्थल हैं. तीनों मजहबों में यहां शादी के लिए अलग-अलग नियम और कानून हैं. हालांकि, ट्यूनिशिया और अल्जीरिया में सिविल मैरिज की अनुमति है. सिविल मैरिज का अर्थ है, उस तरह की शादी से है, जिसमें धर्म शामिल नहीं होता है, लेकिन उसे कानूनी मान्यता दी जाती है.