हमास ने इजराइल पर दागे 5000 रॉकेट, मिला करारा जवाब, अब मचेगी तबाही

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 07, 2023, 02:11 PM IST

Hamas starts Operation Al-Aqsa Flood.

हमास ने कहा है कि हमने दुश्मन को चेतावनी देकर हमला किया है. इजराइली कब्जाधारियों ने हमारे नागरिकों का नरसंहार किया है. हम माकूल जवाब दे रहे हैं.

डीएनए हिंदी: गजा पट्टी पर शासन करने वाले आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल पर भीषण रॉकेट अटैक कर दिया है. हमास ने इजराइल के रिहायशी इलाकों में करीब 5000 रॉकेट दागे हैं. 20 मिनट के भीतर 5,000 रॉकेट अटैक से पूरा देश हिल गया है. इजराइल का कहना है कि 100 की संख्या में आतंकी लड़ाके गजा सीमा को पार करके देश में घुसे हैं और तबाही मचा रहे हैं. हमास के चीफ मोहम्मद दाइफ ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेने के बाद कहा कि अब बहुत हो चुका है. हमास ने इस अटैक को ऑपरेशन 'अल अक्सा स्टॉर्म' नाम दिया है.

गजा की तरफ से लगातार हो रहे हमले के बाद कई आतंकी इजराइल में घुस आए हैं. इजराइल प्रशासन ने अलर्ट किया है कि सीमावर्ती इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. फलस्तीनी लड़ाकों ने गजा पट्टी से इजराइल की तरफ इतने रॉकेट दागे हैं कि इजराइल तबाह हो गया है. रॉकेट अटैक के बाद इजराइल प्रशासन सकते में आ गया. हर इलाके में सायरन गूंज रहा है. जगह-जगह दमकल की काड़ियां पहुंची हैं. तेल अवीव और दक्षिणी गजा के आसपास के इलाके जल उठे हैं. कई लोग घायल हो गए हैं. 

इजराइल ने हमास के खिलाफ लॉन्च किया ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स
इजराइल ने जंग का ऐलान किया है. अब हमास के खिलाफ इजराइल ने 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' लॉन्च किया है. इजराइल वायु सेना ने गाजा पट्टी में कई जगहों पर फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास को निशाना बनाते हुए दर्जनों लड़ाकू विमानों के साथ हमला किया है.


इसे भी पढ़ें- कनाडा में क्रैश हुई प्लेन, भारत के दो ट्रेनी पायलटों की मौत

'घरों में कैद हो जाए, इजराइल ने अपने नागरिकों से की अपील'
आतंकियों ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर हमला किया है. सीमा के करीब रहे लोगों को प्रशासन ने कहा है कि अपने-अपने घरों में कैद हो जाएं. फलस्तीनी आतंकी समूह हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली है. हमास, गजा पर शासन करता है. 20 मिनट के भीतर 5,000 रॉकेट की गूंज सुनकर इजराइल के लोग दहल गए हैं. 

लेबनान के लड़ाके भी जंग में लेंगे हिस्सा
हमास के कमांडर ने लेबनान के लड़ाकों को निर्देश दिया है कि वे इस जंग में इजराइल को तबाह करने के लिए आगे आएं. इजराइल के एश्केलोन शहर में भीषण तबाही मची है. रॉकेट अटैक केबाद तत्काल इजराइल ने अपने सुरक्षा प्रमुखों की बैठक बुलाई है. 

इजराइल में घुस गए हैं हमास के लड़ाके
हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ ने कहा, 'बस बहुत हो गया है. ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म के बारे में हम दुश्मनों को पहले आगाह कर चुके हैं. हमारे नागरिकों का नरसंहार किया गया. सैकड़ों लोग शहीद हुए. कब्जाधारियों की वजह से हमारे नागरिक घायल हुए हैं. हम ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की शुरुआत का ऐलान कर रहे हैं. हमने दुश्मन के ठिकानों, एयरपोर्टों, सैन्य अड्डों पर अटैक किया है. हम अब तक 5,000 से ज्यादा हमले कर चुके हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Hamas militant group Israel Rocket attack