भारत के खिलाफ खालिस्तानियों की साजिश में कैसे फंसते जा रहे हैं जस्टिन ट्रूडो?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 22, 2023, 06:56 AM IST

Canadian Prime Minister Justin Trudeau.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर दोहराया है कि उनकी सरकार किसी को उकसाने की कोशिश नहीं कर रही है. उन्होंने कहा है कि भारत की अहमियत बढ़ रही है.

डीएनए हिंदी: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर कहा है कि भारत ऐसा देश है जिसकी अहमियत बढ़ रही है. उनकी सरकार, भारत को उकसा नहीं रही है, न ही कोई परेशानी पैदा कर रही है. जस्टिन ट्रूडो का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय अधिकारियों के शामिल होने की बात कही थी. हरदीप सिंह को उन्होंने कनाडा का नागरिक बताया था. 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, 'इस पर कोई सवाल ही नहीं उठता है कि भारत एक ऐसा देश है, जिसकी अहमियत बढ़ रही है, यह ऐसा देश है जिसके साथ हमें काम करना ही होगा. यह न सिर्फ किसी क्षेत्र विशेष में है, बल्कि वैश्विक तौर पर है. हम न उसे उकसाना चाहते हैं, न ही परेशानियां पैदा करना चाहते हैं. हमारा रुख कानून के शासन की अहमियत पर साफ है. कनाडाई लोगों की रक्षा करने और हमारे मूल्यों के लिए खड़े होने के बारे में हमारी सोच स्पष्ट है.'

इसे भी पढ़ें- Divorce Rate In India: भारत में तलाक को लेकर आया बड़ा बदलाव, हालिया स्टडी में हैरान करने वाला खुलासा

भारत से निज्जर हत्याकांड की जांच में सहयोग मांग रहे ट्रूडो
जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि वह भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि जांच में अधिकारी सहयोग करें. कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत सरकार से हमारे साथ काम करने, मामले की सच्चाई को उजागर करने के लिए, न्याय और जवाबदेही तय करने की अपील करते हैं.  

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 बच्चों को दिमाग कंप्यूटर से भी तेज, Google Boy के नाम से हैं मशहूर

पीएम मोदी से भी निज्जर हत्याकांड का किया था जिक्र
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कुछ दिन पहले जी20 शिखर सम्मेलन से इतर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी चिंताओं को साझा किया था. उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर को कनाडाई नागरिक बताया और कहा, 'हम कानून के शासन वाले देश हैं. हम कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे.' 

कौन है हरदीप सिंह निज्जर?
भारत ने 2020 में हरदीप सिंह निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था. उसकी हत्या इसी साल जून में कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई थी. कुछ हमलावरों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया था. वह भारत में वॉन्टेड अपराधी था.

भारत ने कनाडा के खिलाफ क्या उठाए हैं कदम?
अब तक, भारत ने जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है. भारत ने कनाडाई पीएम के आरोप के कुछ घंटों बाद शीर्ष कनाडाई राजनयिक ओलिवियर सिल्वेस्टर को निष्कासित कर दिया है. केंद्र सरकार ने यह भी घोषणा की कि कनाडाई नागरिक, चाहे वे किसी भी देश में रह रहे हों, भारतीय वीजा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: कुली बने राहुल गांधी, सिर पर उठाया ट्रॉली बैग, जानिए कहां नजर आए कांग्रेस नेता

क्या ग्लोबल साजिश में फंस रहे हैं जस्टिन ट्रूडो?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानियों की ग्लोबल साजिश में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं. वह वैश्विक स्तर पर खालिस्तानियों के मददगार साबित हो रहे हैं. कनाडा में रेफरेंडम 2020 से लेकर कई ऐसे मिशन चलाए जा रहे हैं, जो भारत में अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं. खालिस्तानी ISI से फंडिंग भी हासिल कर रहे हैं. खालिस्तानी सबसे ज्यादा सक्रिय कनाडा में ही हैं. उनके दावों की वजह से भारत और कनाडा के बीच दशकों से जारी दोस्ताना संबंध तक बिगड़ गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Canada justin trudeau India-Canada relation Khalistan movement Sepratist leaders