डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के विपक्ष ने देर रात प्रधानमंत्री इमरान खान का विकेट चटका दिया. पाकिस्तान के सियासी संकट के बीच इमरान खान कई दिनों से अपना विकेट बचा रहे थे लेकिन देर रात उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया गया. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान के खिलाफ 174 सांसदों ने वोट किया. आखिरकार वह सियासत का यह मैच हार गए. खान की सरकार गिर गई.
कैसे हार गए इमरान खान?
दरअसल, इमरान खान (Imran Khan) चाहते थे कि वोटिंग में देरी होती रहे. इसके लिए उन्होंने शनिवार सुबह से ही अपनी 'टीम' को एक्टिव कर दिया था. उनके सांसदों ने नेशनल असेंबली में लंबे-लंबे भाषण दिए. वह चाहते थे कि कैसे भी रात 12 बजे तक का समय निकल जाए और अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग टल जाए. इससे इमरान खान की कुर्सी बचाने के लिए कुछ समय और मिल जाता लेकिन इमरान यहीं मात खा गए क्योंकि मामला देश की सर्वोच्च अदालत की अवमानना से जुड़ा था.
स्पीकर ने निभाई 30 साल पुरानी दोस्ती
सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था लेकिन इसके बावजूद इमरान के 30 साल पुराने दोस्त नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर वोटिंग न कराने पर अड़ गए. उन्होंने कहा कि मैं इमरान से दोस्ती निभाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं. रात 9.30 बजे की नमाज के बाद सियासी हलचल तेज हो गई. 10 बजे बाद इमरान खान की सियासत के आखिरी ओवर शुरू हो गए.
इधर सुप्रीम कोर्ट भी अवमानना के मामले में एक्टिव हो गया. देर रात हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट खोलने का आदेश दे दिया गया. चीफ जस्टिस उमर अता बंदीलाल कोर्ट के लिए रवाना हो गए. हवाईअड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया. नेशनल असेंबली के बाहर सुरक्षाकर्मियों की वैनें तैनात कर दी गईं. इमरान खान समेत कोर्ट की अवमानना करने जा रहे सांसदों को गिरफ्तार करने का अंदेशा बढ़ गया.
नेशनल असेंबली पहुंच गए खान
मामला हाथ से निकलता देख सुबह से ही मैदान से नदारद इमरान खान तुरंत नेशनल असेंबली के लिए रवाना हो गए. इसके बाद उन्होंने स्पीकर को अपने कमरे में बुला लिया. तुरंत स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इसके तुरंत बाद स्पीकर वोटिंग कराने पर राजी हो गए और अंतत: इमरान खान के खिलाफ 174 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोट कर इमरान का विकेट चटका दिया. इमरान ने इससे पहले शर्त रखी थी कि न तो किसी पर मुकदमा हो और न ही किसी को गिरफ्तार किया जाए.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.