'मैं सिर्फ बातें नहीं, काम करूंगा', PM चुने जाने के बाद ऋषि सुनक ने लीं ये प्रतिज्ञाएं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 25, 2022, 06:10 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक.

Britain News: ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. 200 सालों के इतिहास में सुनक सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स III ने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है. इसी के साथ सुनक औपचारिक रूप से ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम चुने जाने के बाद सुनक ने कई प्रतिज्ञाएं लीं.  10 डाउनिंग स्ट्रीट में ऋषि सुनक ने कहा कि हमारा देश इस समय एक बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, कोविड के बाद की मुश्किलें अभी भी बरकार हैं. लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हैं कि इस संकट से निकालने के लिए मैं ना सिर्फ बातें करूंगा, बल्कि काम करूंगा.

सुनक ने कहा कि मुझे पुराने प्रधानमंत्रियों की कि गई कुछ गलतियों को ठीक करने के लिए कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. ब्रिटेन में बदलाव लाने के लिए उन्होंने लिज ट्रस की कोशिशों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उनसे कुछ गलतियां हुईं. इन गलतियों के पीछे उनका इरादा गलत नहीं था, लेकिन फिर भी उनसे हुईं. मुझे उन गलतियों को दुरुस्त करने के लिए चुना गया है और मैंने इन गलतियों को ठीक करने का काम तुरंत शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Rishi Sunak को किंग चार्ल्स ने PM नियुक्त किया, 200 साल में सबसे युवा ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने  

Rishi Sunak ने लीं ये प्रतिज्ञा

ये भी पढ़ें- Rishi Sunak Net Worth: जानिए कितने अमीर हैं यूके के नए पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rishi sunak britain pm rishi sunak liz truss and rishi sunak