पाकिस्तान में लगे 'चौकीदार चोर है' के नारे, सड़क पर उतरे Imran Khan के समर्थक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 11, 2022, 08:30 AM IST

इमरान समर्थकों ने उनकी सरकार गिरने की वजह पाक आर्मी को बताया है और इसीलिए पाक आर्मी के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में एकतरफा हार के बाद इमरान खान (Imran Khan) को सत्ता से बेदखल किया जा चुका है. वहीं इस मामले को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इमरान की पार्टी पीटीआई (PTI) के कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं और उनका गु्स्सा पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के खिलाफ फूट पड़ा है. ये समर्थक इमरान की सरकार गिरने के पीछे सेना की साजिश को मुख्य वजह मान रहे हैं.

सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इस मामले में न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान खान को सत्ता से हटाए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी सेना और विपक्षी पार्टियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि इमरान सरकार को साजिश के तहत गिराया गया है. इससे पहले इमरान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आजादी के लिए नई लड़ाई शुरू करने का भड़काऊ बयान दिया था.

पाकिस्तान में गूंजा राहुल गांधी का नारा

खास बात यह है कि इमरान समर्थक ये प्रदर्शनकारी भारत की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का 2019 लोकसभा चुनाव का प्रचलित नारा लगा रहे हैं. राहुल ने 'चौकीदार चोर  है' नारा राफेल विमान डील में घोटाले को लेकर लगाया था लेकिन पाकिस्तान में इमरान खान समर्थक चौकीदार के तौर पर सेना को चोर बता रहे हैं. इसके चलते वहां सड़कों पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों में राहुल गांधी का नारा 'चौकीदार चोर है' लगाया जा रहा है. 

इमरान की पार्टी पीटीआई के नेता शेख राशिद ने आधी रात को अपने एक बयान में कहा, "यदि आप अपने देश को बचाना चाहते हैं तो रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में निर्णय लें. 29/4 को ईद होगी. तैयार रहें हम रोज लाल हवेली से 'जेल भरो' आंदोलन शुरू करेंगे. मैं खुद कराची से इसे शुरू करूंगा. हम सभी को बताएंगे कि वे चोर, धोखेबाज और लुटेरे हैं."

पाकिस्तान के लिए आज का दिन बेहद अहम, Shahbaz Sharif बन सकते हैं नए पीएम

अहम है आज का दिन

आपको बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अब आज पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ एक बार फिर पीएम बन सकते हैं. वहीं शहबाज के पीएम बनने की संभावनाओं के बीच पीटीआई ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों समेत अपने सांसदों के इस्तीफे तक की धमकियां दी हैं. इसके चलते आज का दिन पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. 

'RC' 15 साल तक मान्य फिर भी 10 साल ही चल पाएगी डीजल गाड़ी, जानिए नियम

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

इमरान खान पाकिस्तान आर्मी शहबाज शरीफ