भारत ने पाकिस्तान में दो सिखों की हत्या पर जताया कड़ा विरोध, कहा- निशाने पर अल्पसंख्यक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 15, 2022, 07:42 PM IST

पाकिस्तान के पेशावर में दो सिखों की हत्या

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सिखों की हत्या की निंदा की है. उन्होंने इस मामले में भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने दो सिखों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सरकार के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने पेशावर में अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा दो सिख की नृशंस हत्या की रिपोर्ट देखी है. दुख की बात है कि यह है ऐसा पहला मामला नहीं है.'

बता दें कि घटना पेशावर के पख्तूनख्वा प्रांत की है. वारदात के बाद से भारत के पंजाब में सिंखों में आक्रोश है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी सिखों की हत्या की निंदा की है. उन्होंने इस मामले में भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. पाकिस्तान में पिछले 8 महीने में सिख समुदाय पर यह दूसरा हमला है. इससे पहले सितंबर 2021 में एक सिख हकीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को बाहर निकाला

गोली मारकर फरार हो गए आरोपी
मृतक की पहचान रंजीत सिंह (42) और कुलजीत सिंह (38) के रूप में हुई है. दोनों पेशावर के सरबंद इलाके में मसाला बेचते थे. बताया जा रहा है कि आज सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात दो लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की खबर मिलते ही पाकिस्तानी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है.

पाक पीएम ने की कड़ी निंदा
उधर, दो सिखों की हत्या पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की निंदा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि तथ्यों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

double murder crimes news