एक्स-बॉयफ्रेंड ने जिंदा दफन कर दी भारतीय नर्सिंग स्टूडेंट, रो पड़ेंगे आप प्यार में धोखे की यह खबर पढ़कर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 07, 2023, 08:29 AM IST

Australia News: जैस्मिन कौर की उसके बॉयफ्रेंड तारकजोत सिंह ने बेहद निर्दयता से हत्या की थी.

Australia News: जैस्मिन को उसके पूर्व प्रेमी ने ब्रेकअप के बाद बदला लेने के लिए मार्च, 2021 में जिंदा दफन कर दिया था. उस समय जैस्मिन महज 21 साल की थी.

डीएनए हिंदी: Crime News- प्रेमी-प्रेमिका के बीच अनबन होने पर आपने दिल दहलाने वाले कई अपराध सुने होंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जैस्मिन कौर मर्डर केस के बारे में जानकर निश्चित तौर पर आप दहल जाएंगे. भारतीय मूल की नर्सिंग स्टूडेंट जैस्मिन को उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप करने पर ऐसी दर्दनाक सजा दी, जिसे जानने के बाद आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. बॉयफ्रेंड जैस्मिन को केबल से बांधकर कार की डिग्गी में डालने के बाद 650 किलोमीटर दूर लेकर गया और फिर जमीन में जिंदा ही दफन कर दिया. साल 2021 के इस मामले में फाइनल सुनवाई के दौरान बैठे लोग भी जैस्मिन की दर्दनाक मौत की कल्पना कर कांप उठे. इस हौलनाक हत्या के मामले में आरोपी बॉयफ्रेंड को ताउम्र जेल में रहने की सजा सुनाई गई है.

गला काटा, लेकिन मरने लायक नहीं और फिर जिंदा किया दफन

PTI ने news.com.au के हवाले से दी रिपोर्ट में जैस्मिन की खौफनाक हत्या की जानकारी दी है. महज 21 साल की जैस्मिन को 5 मार्च 2021 को उसके एक्स-बॉयफ्रेंड तारकजोत सिंह ने एडिलेड शहर से अगवा कर लिया. अभियोजन के मुताबिक, इसके बाद तारकजोत ने उसके हाथ-पैर बांधकर कार की डिग्गी में डाल दिया. यह कार तारकजोत ने अपने एक दोस्त से उधार ली थी. वह कार को चलाकर 650 किलोमीटर दूर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के रिमोट एरिया फ्लिंडर्स रेंज तक ले गया. इस दौरान जैस्मिन ऐसे ही गठड़ी की तरह बंधी हुई पड़ी रही. सुनसान जगह ले जाने के बाद तारकजोत ने जैस्मिन का गला काट दिया, लेकिन यह गला महज इतना काटा गया कि जैस्मिन मरने के बजाय धीमे-धीमे तड़पकर मौत का शिकार बने. इसके बाद उसने निर्दयता की हद करते हुए गड्ढा खोदकर जैस्मिन को जिंदा ही दफन कर दिया. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया, तड़प-तड़पकर मरी जैस्मिन

जैस्मिन की हत्या के आरोप में तारकजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसने गुनाह स्वीकर करने से इनकार कर दिया. शुरुआत में वह पुलिस को भटकाता रहा. हालांकि बाद में उसने जैस्मिन को दफन करने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि जैस्मिन ने सुसाइड की थी और उसने महज लाश को दफन किया था. बाद में उसका झूठ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया, जिसमें जैस्मिन के तड़प-तड़पकर मरने की बात सामने आई.

ब्रेकअप करने से नाराज था तारकजोत

जैस्मिन ने तारकजोत से ब्रेकअप कर लिया था. इसके बावजूद वह उसका पीछा करता रहता था. इस पर जैस्मिन ने एडिलेड पुलिस के पास उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी. शिकायत दर्ज कराने के एक महीने बाद ही तारकजोत ने बदला लेने के लिए इस खौफनाक हत्या को अंजाम दे दिया. तारकजोत को सजा सुनाए जाने के दौरान कोर्ट में मौजूद जैस्मिन की मां ने कहा, मेरी बेटी ने तारकजोत के साथ रिलेशनशिप में रहने से '100 बार' इनकार किया था, जिससे वह बुरी तरह खफा था. तारकजोत की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था कि उसने जैस्मिन को दर्जनों मैसेज लिखे थे, लेकिन एक भी सेंड नहीं किया था. इन मैसेज में उसने लिखा था कि तुम्हारा दुर्भाग्य है, जो मैं अब भी जिंदा हूं. वेट एंड वॉच, तुझे जवाब मिलेगा. हर एक बात का जवाब दिया जाएगा.

सरकारी वकील ने कहा, ये हत्या से भी बड़ा अपराध

सुप्रीम कोर्ट में सजा से पहले फाइनल सबमिशन के दौरान सरकारी वकील कारमैन मैटियो ने इसे हत्या से भी बड़ा अपराध बताया. उन्होंने कहा, जैस्मिन कौर पूरी तरह 'आतंकवाद' का शिकार हुई है. वह तब जिंदा थी, जब जमीन के नीचे उसकी धीमे-धीमे जान निकल रही थी. उसे आसपास की हलचल सुन रही होगी. वह जिंदा रहने के लिए मचल रही होगी. कौर की हत्या क्रूरता के असामान्य स्तर का उदाहरण है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.