कनाडा में क्रैश हुई प्लेन, भारत के दो ट्रेनी पायलटों की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 07, 2023, 11:53 AM IST

कनाडा में प्लेन हुआ क्रैश.

कनाडा में हुई एक विमान दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई है. दोनों कनाडा में ट्रेनिंग ले रहे थे.

डीएनए हिंदी: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हुए विमान दुर्घटना में दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई है. दोनों पायलट मुंबई के रहने वाले हैं. पायलटों के नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े थे. कनाडाई पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि डबल इंजन वाला हल्का  विमान था, जो अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पाइपर पीए-34 सेनेका नाम का प्लेन, चिलिवैक सिटी में पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

भारतीय नागरिकों के अलावा एक अन्य पायलट की भी मौत हो गई है. कनाडाई पुलिस ने कहा है कि मौके पर रेस्क्यू करने वाली टीम पहुंच गई है. हादसे का लोकेशन भी रेस्क्यू टीम ने ट्रेस कर लिया है. किसी नागरिक के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. विमान हादसे की वजह अब तक सामने नहीं आई है. कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.