Flight Pee Case: विमान में फिर एक यात्री ने किया सहयात्री पर पेशाब, ये फ्लाइट भी न्यूयॉर्क से ही आ रही थी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 24, 2023, 10:28 PM IST

Indira Gandhi International Airport (File Photo)

New York to Delhi flight: एयर इंडिया के एक विमान में भी नवंबर महीने में नशे में धुत यात्री ने बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था.

डीएनए हिंदी: Aviation News- अमेरिका से आने वाले विमानों में नशे में धुत्त यात्रियों के अपने सहयात्रियों से बदतमीजी करने या उनके ऊपर पेशाब कर देने की घटनाएं नहीं थम रही हैं. अब न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एक अमेरिकी एयरलाइंस के विमान में ऐसी घटना हुई है. फ्लाइट में एक भारतीय यात्री ने अपने सहयात्री के ऊपर पेशाब कर दिया. एयरलाइंस स्टाफ ने आरोपी यात्री को पकड़ा तो उसे नशे की हालत में पाया. स्टाफ ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर विमान लैंड होने के बाद आरोपी को CISF के जवानों को सौंप दिया, जिन्होंने उसे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

बहस के बाद की गंदी हरकत

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 में हुई है. एयरलाइंस स्टाफ ने CISF के जवानों को बताया कि आरोपी यात्री नशे में था. इस दौरान उसकी सहयात्री के साथ बहस हो गई. बहस के बाद उसने सहयात्री के ऊपर पेशाब कर दिया. स्टाफ ने रोकने की कोशिश की तो उसने बेहद 'अभद्र' व्यवहार किया. किसी तरह स्टाफ ने उसे काबू में किया और रविवार रात 9 बजे विमान के दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi AIrport) पर लैंड करने के बाद उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के हवाले कर दिया.  

लैंडिंग से पहले ही दे दी थी एयरपोर्ट को सूचना

फ्लाइट के कैप्टन ने इस घटना की जानकारी IGI Airport पर लैंडिंग से पहले ही ATC को दे दी थी. वहां से यह जानकारी CISF टीम को दे दी गई थी. इसके चलते विमान के एयरपोर्ट पर उतरते ही CISF के जवान मौके पर पहुंच गए, जहां से उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित यात्री को भी दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस मामले में पीड़ित यात्री ने एयरलाइंस को लिखित में शिकायत दी है, जिसके आधार पर एयरलाइंस ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी (एयरपोर्ट) देवेश कुमार महाला के मुताबिक, पीड़ित यात्री ने पुलिस को अपने ऊपर पेशाब करने की कोई शिकायत नहीं दी है और ना ही इस बात की पुष्टि करने वाले साक्ष्य ही मौजूद थे. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एयरपोर्ट स्टाफ की तरफ से अभद्र व्यवहार को लेकर दी गई शिकायत के आधार पर असंज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

हाल ही में ऐसा तीसरा केस

26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में नशे में धुत आदमी ने बुजुर्ग सहयात्री पर पेशाब किया.
6 दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस-दिल्ली फ्लाइट में यात्री ने बराबर की खाली सीट और महिला सहयात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.