हमास के खिलाफ इजरायल के साथ अमेरिका-ब्रिटेन, क्या और भड़केगी जंग?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 20, 2023, 11:34 AM IST

ऋषि सुनक और बेंजामिन नेतन्याहू.

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल दौरे पर हैं. यूके और अमेरिका जहां इस जंग में इजरायल के साथ हैं, वहीं रूस गाजा और फिलिस्तीन के साथ खड़ा नजर आ रहा है.

डीएनए हिंदी: यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक इजरालय दौरे पर हैं. हमास से जंग छिड़ने के बाद यह पहली बार है जब ऋषि सुनक ने युद्ध ग्रस्त इजरायल का दौरा किया है. उनसे एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल अवीव में बेंजामिन नेतन्याहू और दूसरे अधिकारियों से मुलाकात की थी. बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही ऋषि सुनकर ने यह कहा है कि वे इजरायल पहुंच रहे हैं.

ऋषि सुनक ने X पर पोस्ट किया, 'मैं इज़राइल में हूं, एक राष्ट्र शोक में है. मैं आपके साथ दुखी हूं. आतंकवाद जैसी बुराई के खिलाफ आज और हमेशा आपके साथ खड़ा हूं.'

उनकी यात्रा से पहले, ऋषि सुनक के कार्यालय ने जानकारी दी थी कि प्रधान मंत्री इजरायल और फिलिस्तीन में हुई त्रासदी पर संवेदना जाहिर करेंगे. वे इस युद्ध को आगे बढ़ने से रोकने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश देंगे. 

ये भी पढ़ें- नमो भारत होगा देश की पहली रैपिड ट्रेन का नाम, RAPIDX नहीं, जानिए क्यों 

इजरायल में क्या करेंगे ऋषि सुनक?
यूके पीएम ऋषि सुनक, मिस्र से बात करेंगे कि गाजा में जितनी जल्दी हो सके पीड़ितों को मदद पहुंचाया जाए. वे मिस्र से एक वैकल्पिक मार्ग भी खोलने की अपील करेंगे. ब्रिटिश नागरिकों को निकालने के लिए वे इजरायल और मिस्र दोनों से गुहार लगाएंगे. ऋषि सुनक ने कहा कि गाजा के अस्पताल पर हुआ हमला, दुनियाभर के नेताओं के लिए संदेश था कि जल्द से जल्द युद्ध रोकने के लिए सारे देश एकजुट हो जाएं.  

क्या और भड़केगी जंग?
मंगलवार रात को गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल पर मिसाइल अटैक हुआ था. इस अस्पताल को बैपटिस्ट अस्पताल भी कहा जाता है. इस हमले में कम से कम 500 लोग मारे गए थे. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इस विस्फोट के लिए हमास के खिलाफ जंग छेड़ने वाले इजरायल को गुनहगार ठहराया. 

वहीं इजरायल ने कहा कि फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का एक रॉकेट मिसफायर हो गया था और जो अस्पताल पर जाकर गिर गया. संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी कहा है कि इस हमले में इजरायल नहीं, इस्लामिक जिहाद का हाथ है. यह संगठन, हमास की तरह ही इजरायल को मिटाने के लिए संकल्पबद्ध है. इसे ईरान बैकअप देता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Israel Hamas gaza war UK PM rishi sunak