अस्पतालों में बैठकर इजरायल पर बम दाग रहा हमास, गाजा में ब्लैकआउट, पढ़ें 22वें दिन की जंग का हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 28, 2023, 08:19 AM IST

Israel Hamas War.

इजरायली सेना, अब गाजा में घुस-घुसकर हमास के ठिकानों को तबाह कर रही है. जानिए युद्ध के इतने दिनों बाद अब वहां कैसे हालात हैं.

डीएनए हिंदी: इजरायली सेना और हमास के लड़ाके एक-दूसरे से भीषण जंग लड़ रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच संघर्ष अपने चरम पर है. इजरायल की वायुसेना और थल सेना, गाजा में उतर आई है. हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह कर रही है. गाजा पट्टी पर नियंत्रण करने वाले इस्लामी समूह ने इजरायल को मुंहतोड़ जवाब देने की सौगंध ली है.

इजरायल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और कम्युनिकेशन के सभी उपकरणों को बंद कर दिया है. यहां रहने वाले करीब 20 लाख लोगों का एक-दूसरे के साथ-साथ बाहरी दुनिया के साथ संपर्क कट गया है. इजरायली हमले के बाद गाजा में पूरी तरह से ब्लैकआउट है. हमास के आतंकी इधर-उधर छिप रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में, अरब देशों ने तत्काल मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान किया है. गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया है. उन्हें पक्ष में 121 वोटों के साथ मजबूत समर्थन मिला. इसके विरोध में कुल 14 वोट मिले. विरोधियों में इजरायल और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं, जो हमास को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध हैं. आइए जानते हैं युद्ध के 22वें दिन का हाल.

इसे भी पढ़ें- 'धर्म कहे या कोई और, बिना इजाजत दूसरी शादी नहीं' जानिए असम में सरकारी कर्मचारियों को मिला है क्या आदेश

1. हमास ने कहा कि वह इजरायल की बमबारी और जमीनी हमलों का पूरी ताकत के साथ मुकाबला करेगा. हमास ने एक बयान में कहा,'अल-क़सम ब्रिगेड और सभी फिलिस्तीनी बल पूरी ताकत से इजरायल की आक्रामकता का सामना करने और उसकी घुसपैठ को विफल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

2. इजरायली सेना ने संकेत दिया है कि वह फिलिस्तीनी क्षेत्र पर पूर्ण आक्रमण के करीब पहुंच रही है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने शुक्रवार शाम एक टेलीविजन ब्रीफिंग में कहा, कि पिछले कुछ दिनों में किए गए हमलों के अलावा, जमीनी सेना आज रात अपने अभियान का विस्तार कर रही है.

3. गाजा में सबसे बड़े कम्युनिकेशन प्रोवाइडर पाल्टेल ने कहा कि गाजा पट्टी में ब्लैक आउट' है. इजरायल ने वहां के नागरिकों के लिए इंटरनेट और कम्युनिकेशन एक्सेस बंद कर दिया है. अब फिलिस्तीनियों को पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया गया है. वहां वे पहले से ही भोजन और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं.

4. हमास ने कहा है कि फिलिस्तीनी क्षेत्र के अंदर इजरायल की बमबारी के बाद हमने भी रॉकेट दागे हैं. हमास की सशस्त्र शाखा, एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि नागरिकों के नरसंहार के जवाब में कब्जे वाले क्षेत्रों की दिशा में रॉकेटों की बमबारी की है.

5. इजरायल ने हमास पर सैन्य लाभ के लिए गाजा में अस्पतालों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. इजरायल ने कहा है कि हमास अस्पतालों में बैठकर युद्ध छेड़ता है. वह अभियानों को अंजाम देने के लिए इन अस्पतालों में रिजर्व ईंधन का भी इस्तेमाल किया है. हमास ने ऐसे आरोपों से इनकार किया है.

पढ़ें- कौन है 19 साल का गैंगस्टर योगेश कादियान, जिसे दुनियाभर में तलाश रही इंटरपोल

6. इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें दिखाया गया कि कैसे हमास, गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा का इस्तेमाल सैन्य भर्ती के लिए कर रहा है. उन्होंने लिखा कि हमास-आईएसआईएस बीमार है. उन्होंने अपने आतंक के लिए अस्पतालों को मुख्यालय में बदल दिया है. हमने इसे साबित करने वाली खुफिया जानकारी जारी की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.