इजरायल के डिटेंशन सेंटर में कैद थे फिलिस्तीनी मजदूर, IDF ने भेजा गाजा, जख्मी हाल में हुई घरवापसी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 04, 2023, 07:48 PM IST

Israel Hamas War.

इजरायल में काम कर रहे फिलिस्तीनी मजदूरों को प्रशासन ने वापस गाजा भेज दिया है. गाजा में इजरायली डिफेंस फोर्सेज का काउंटर अटैक जारी है.

डीएनए हिंदी: इजरायल ने देश में काम कर रहे गाजा पट्टी के हजारों फलस्तीनी कामगारों को वापस संघर्षरत क्षेत्र में भेज दिया है. फिलिस्तीन ने कहा है कि कुछ मजदूर 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से सील की गई सीमा को पैदल पार करते हुए नजर आए. उन्हें इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से हिरासत केंद्रों में रखा गया था.

फिलिस्तीन के अधिकारियों ने कहा है कि डिटेंशन सेंटर में इजरायली अधिकारियों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया है. इजरायली सेना ने ऐसे किसी भी हाल से इनकार किया है. इजरायल में कैद मजदूर वाइल अल-सजदा ने कहा, 'हमने उनके लिए काम किया, दर्द सहा, त्याग किया और उन्होंने वहां हमारे साथ पशुओं जैसा व्यवहार किया.'

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान: मियांवली एयरबेस में फियादीन हमलावरों का कोहराम, जलाए फाइटर प्लेन, 3 आतंकी ढेर

मजदूरों के साथ जानवरों जैसा हुआ बर्ताव
अल-सजदा गाजा के उन 18,000 फलस्तीनियों में शामिल हैं जिन्हें इजरायल में मामूली काम से संबंधित नौकरियों पर रखा गया था. इजरायल में काम करने के परमिट की गाजा में काफी अहमियत थी जहां बेरोजगारी दर 50 फीसदी के करीब पहुंच रही है. मजदूरों ने कहा है कि इजरायल में उनके साथ बदसलूकी हुई है और जानवरों जैसा व्यवहार किया गया है. 

इसे भी पढ़ें- नेपाल में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, मची भीषण तबाही, 128 लोगों ने गंवाई जान

शरीर पर जख्म लेकर गाजा लौटे मजदूर
इजरायल ने हाल के वर्षों में परमिट देना शुरू किया था. इजरायल ने बृहस्पतिवार देर रात घोषणा की कि वह कामगारों को दिया जाने वाला परमिट रद्द कर रहा है और इन कामगारों को वापस गाजा पट्टी भेजा जाएगा. शुक्रवार को घर लौटे कामगारों ने इजरायली जेलों में रखे जाने की बात कही. कुछ लोगों के शरीर पर खरोंचें और अन्य चोटें थी जिसे उन्होंने इजरायली प्राधिकारियों के दुर्व्यवहार का नतीजा बताया. (इनपुट: AP)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Israel News palestine news Israel War hezbollah Palestinian workers