'UN चीफ के लायक नहीं एंटोनियो गुतारेस', ऐसा क्या हुआ कि इजरायल मांग रहा इस्तीफा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 25, 2023, 07:53 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस.

इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ी है. ताकतवर देश इजरायल को संयुक्त राष्ट्र से बार-बार नसीहतें मिल रही हैं. नाराज इजरायल के राजदूतों का कहना है कि एंटोनियो गुतारेस यूएन चीफ बनने लायक नहीं हैं.

डीएनए हिंदी: संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के तत्काल इस्तीफे की मांग की है. गिलाद एर्दान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सामूहिक हत्या प्रति जैसी समझ दिखा रहे हैं, वे संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करने लायक नहीं हैं. उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चहिए. वे इजरायल के खिलाफ नरसंहार करने वालों के प्रति भी दया दिखा रहे हैं. उन्हें संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करना चाहिए.

गिलाद एर्दान ने कहा, 'मैं उनसे तुरंत इस्तीफा देने के लिए कह रहा हूं. उन लोगों से बात करने का कोई मतलब नहीं है जो इजरायल के नागरिकों और यहूदी लोगों के खिलाफ किए गए सबसे भयानक अत्याचारों के प्रति दयावान हैं.'

इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम में पुलिस से हेराफेरी, 20 पर्सेंट मुनाफे का ऑफर दे ठग ले उड़े 1 करोड़ रुपये

एंटोनियो गुतारेस ने कहा क्या था?
एंटोनियो गुतारेस ने मंगलवार को गाजा में इजरायली हमलों के जारी रहने पर अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन पर चिंता जताई थी. उन्होंने सुरक्षा परिषद में कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन के बारे में गहराई से चिंतित हूं जो गाजा में नजर आ रहा है. मैं स्पष्ट कर दूं, सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है.'

इजरायल ने छेड़ी है विध्वंसक जंग
इजरायल ने हमास आतंकवादियों के खिलाफ संभावित जमीनी हमले से पहले गाजा पट्टी पर अपना हमला तेज कर दिया है. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के घातक हमले के बाद चल रहे युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं. इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग और भयावह होती जा रही है.

इसे भी पढ़ें- वध से पहले रावण ने खाया गुटखा, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

गाजा में लोगों का रहना हुआ मुहाल
हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर नाकाबंदी कर दी है. नतीजतन, गाजा के 20 लाख से ज्यादा लोगों को भोजन, पानी और दवा जैसी आवश्यक आपूर्ति की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है. गाजा में दुनिया के कई देश मानवीय मदद पहुंचा रहे हैं लेकिन 
अब भी व्यापक स्तर पर मदद की जरूरत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.