गाजा में घुसी इजरायली सेना, हर तरफ गरज रहे टैंकर, देखें IDF की घेराबंदी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 28, 2023, 03:06 PM IST

IDF Ground Forces in Gaza.

इजरायली डिफेंस फोर्स के टैंकर गाजा में घुस गए हैं. हमास के ठिकाने अब बुरी तरह इजरायली तोपों से घिर गए हैं. सेना ने अब विध्वंसक लड़ाई और तेज कर दी है.

डीएनए हिंदी: हमास के खिलाफ जंग में इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने अपने टैंकर, गाजा पट्टी में उतार दिए हैं. एक तरफ इजरायली तोपें जमीन पर गोले बरसा रही हैं, दूसरी तरफ आसमान से इजरायल एयर स्ट्राइक कर रहा है. हमास के आतंकी अपनी ही जमीन में बुरी तरह घिर गए हैं. 7 अक्टूबर को उन्होंने 5,000 रॉकेट छोड़कर जंग तो छेड़ दिया लेकिन अब उनके दिन पछतावे में बीत रहे हैं. इजरायली सेना, खुद अपने आधिकारिक पेज से सेना की तैयारियों की तस्वीरें शेयर कर रही है.

इजरायल, अब जमीनी लड़ाई लड़ने पर उतर गया है. गाजा पट्टी की सीमाओं में इजरायली टैंकर गरज रहे हैं. सैकड़ों तोपों ने गाजा की घेराबंदी कर दी है. मतलब साफ है कि इजरायली सेना के सामने जो भी आया, उसका खात्मा तय है. टैंकर मूवमेंट की वजह से गाजा की जमीनों से धूल उड़ रही है. हमास खुद वैश्विक मंचों से कह रहा है कि इजरायल, इस जंग में भारी पड़ा है.

हमास और इस्लामिक जिहाद की आई शामत
हमास और फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद की संयुक्त ताकत भी इजरायली तोपों के आगे नहीं ठहर रही है. अरब देशों ने हमास को मजबूत बैकअप दिया है. वैश्विक मंचलों पर इजरायल की आलोचना हो रही है. IDF इसकी खुफिया एजेंसी शिन बेट ने शनिवार को घोषणा की कि आतंकी संगठन हमास का हवाई अभियान प्रमुख मारा गया है.

इसे भी पढ़ें- 8 Navy Officers Death Penalty: कतर में भारतीयों को मौत की सजा से इन 4 रास्तों से बचा सकती है सरकार

देखें कैसे आगे बढ़ रहे हैं हमास के टैंकर-

IDF ने अबू रुकबेह का किया काम तमाम
आईडीएफ और शिन बेट ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमास के हवाई संचालन प्रमुख अबू रुकबेह आतंकी संगठन के ड्रोन संचालन हवाई पहचान प्रणाली और हैंड ग्लाइडर के लिए जिम्मेदार था. अबू रुकबेह ने 7 अक्टूबर के हवाई हमलों को अंजाम दिया था. उसी की वजह से हमास के आतंकवादी इजरायल में पहुंचे और हत्याओं को अंजाम दिया.

फिलिस्तीन में 7,326 लोगों की मौत
इजरायली जासूसी एजेंसी मोसाद के रिटायर्ड मेजर जनरल यायर रविद ने कहा था कि इजरायली सेना आतंकी हमले में शामिल सभी लोगों को खत्म करेगी. अबू रूबेख को हमास के सैन्य अभियानों का शीर्ष नेता माना जाता है. अब सेना उसे तलाश रही है. गाजा पट्टी पर इजराइली सैन्य हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 7,326 हो गई है. हमास ने इसके लिए इजरायल को गुनहगार ठहरा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Israel Hamas War Blackout Israeli military Hamas fighters conflict attacks Gaza Strip