Israel की संसद में 'मां' का अपमान, बीच में ही रोका महिला सांसद का संबोधन, जानें क्या है वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 29, 2023, 12:08 PM IST

Israeli MP sharren Haskel

Sharren Haskel संसद में अपनी बच्ची को लेकर गईं थीं जिसके चलते उन्हें भाषण देने से रोक दिया गया था. इस विवाद ने देश में एक नई बहस को जन्म दे दिया है.

डीएनए हिंदी: इजराइल की संसद से एक नया विवादित मामला सामने आया है, जिसने महिला अधिकारों से जुड़ी एक नई बहस को जन्म दे दिया है. यहां संसद में एक महिला सांसद को भाषण देने से बीच में ही रोक दिया गया. इसकी वजह केवल इतनी-सी थी कि उन्होंने उस दौरान अपनी नवजात बच्ची को भी साथ रखा था. बताया जा रहा है कि संसद के नियमों के चलते  सांसद के भाषण को रोका गया था लेकिन इस वाकये ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. 

दरअसल, यह मामला मंगलवार का है. इजराइल की महिला सांसद शेरेन हेस्कल को भाषण देने से रोक दिया गया. इस मामले में डिप्टी स्पीकर यूरिल बूसो ने कहा है कि संसद के पोडियम पर सिर्फ सांसद ही खड़ा हो सकता है, उसके साथ कोई और नहीं होना चाहिए. इसी नियम के चलते शेरेन अपनी बात संसद के सामने नहीं रख पाईं.

यह भी पढ़ें- भारत में अल्पसंख्यक अत्याचार का रोना रोता है पाकिस्तान, खुद चलाया हिंदू नेता के घर पर बुलडोजर, देखें Video

सांसद को भाषण देने से रोका

बता दें कि शेरेन नेशनल यूनिटी पार्टी की सांसद हैं. ये पार्टी अपोजिशन यानी विपक्ष में है. शेरेन एक बिल पेश करना चाहती थीं और इसके लिए पहले नोटिस दे चुकीं थीं. डिप्टी स्पीकर यूरिल बूसो ने उनका नाम भाषण देने के लिए बुलाया. शेरेन स्पीकर की कुर्सी के दाईं तरफ मौजूद पोडियम पर पहुंचीं तो उनके गले में फेब्रिक फोल्डर या स्लिंग लटका हुआ था और इसमें शेरेन की नन्हीं सी नवजात बिटिया मौजूद थीं.

सांसद शेरेन जैसे ही पोडियम पर पहुंचीं तो बूसो ने उन्हें भाषण देने से रोक दिया, जिसके चलते महिला सांसद ने इसकी वजह पूछी. सांसद के सवाल पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि संसद के नियमों के मुताबिक, पोडियम पर खड़े होने का हक सिर्फ सांसद को है और आपके साथ बेटी भी है. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर की मदद देगा IMF, आर्थिक बदहाली से उबरने के क्या हैं आसार?

नियमों का हवाला देकर भाषण पर लगाई रोक

शेरेन ने डिप्टी स्पीकर के जवाब में कहा कि उन्होंने बच्ची को स्ट्रोलर में बिठाया था, लेकिन वो बहुत छोटी है और इसलिए तेज-तेज रोने लगी. इसके चलते उन्होंने स्लिंग में बच्ची को अपने पास रखा था. शेरेन की बात सुनकर डिप्टी स्पीकर ने स्पीकर एमिर ओहना और पार्लियामेंट के लीगल एडवाइजर्स से सलाह ली और यह फैसला हुआ कि नियमों से समझौता नहीं हो सकता है.

स्पीकर के फैसले से नाराज हो गईं सांसद

इजराइली की स्पीकर ओहना के फैसले को लेकर शेरेन नाराज हो गईं. उन्होंने कहा कि ये कैसे मुमकिन है कि आप एक नियम की ओट लेकर सांसद को बिल प्रेजेंट करने से ही रोक दें. आखिरकार, बच्चे हमारा ही तो हिस्सा हैं. ऐसी अनगिनत महिलाएं हैं जो मां भी हैं और अपने काम या फर्ज को भी पूरी जिम्मेदारी से अंजाम देती हैं. हालांकि स्पीकर ने उनकी दलीलों को  खारिज कर दिया. 

यह भी पढ़ें- ट्रैफिक चेकिंग में युवक को मारी पुलिस ने गोली, सुलग उठा फ्रांस, भीड़ ने लगाई कई जगह आग

गौरतलब है कि सांसद के साथ संसद में हुई इस घटना पर इजराइली मीडिया में एक नई बहस खड़ी हो गई है. ऐसे में कुछ नियमों की दुहाई दे रहे हैं तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं, उनका मानना है कि सांसद को भाषण देने की आजादी होनी चाहिए थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.