अमेरिका की उपराष्ट्रपति Kamala Harris कोविड पॉजिटिव

यशवीर सिंह | Updated:Apr 26, 2022, 10:38 PM IST

Kamala Harris

Kamala Harris कोविड संक्रमित पाई गई हैं. उनके संक्रमित होने की जानकारी व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई.

डीएनए हिंदी: अमेरिका की वाइस प्रेजिडेंट कमला हैरिस कोरोना संक्रमित (Kamala Harris Covid Positive) पाई गई हैं. उनके संक्रमित होने की जानकारी व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई. कमला हैरिस की प्रेस सेक्रेटरी कर्स्टन एलन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वो रैपिड और पीसीआर दोनों तरह के कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं.

उन्होंने बताया कि कमला हैरिस अपनी यात्राओं की वजह से राष्ट्रपति जो बाइडेन या उनकी पत्नी के संपर्क में नहीं आई हैं. आपको बता दें कि कमला हैरिस ने Moderna vaccine की दो खुराक ली हुई हैं. इसी महीने की शुरुआत में उन्होंने दूसरा बूस्टर डोज भी लगवाया था. उन्हें अभी किसी तरह के कोई कोविड लक्षण नहीं हैं.

पढ़ें- Covid Cases in Delhi: आज मिले 1204 नए मरीज, एक्टिव मामले बढ़कर हुए 4508

कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ ने मार्च के मध्य में कोरोना संक्रमित हुए थे. उपराष्ट्रपति हैरिस ने अपने गृह राज्य कैलिफोर्निया की एक सप्ताह की लंबी यात्रा पर थीं और वो सोमवार रात ही वाशिंगटन लौटी हैं.

उन्होंने आखिरी बार 18 अप्रैल को व्हाइट हाउस ईस्टर एग रोल में जो बाइडेन के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत की थीं. कमला हैरिस अपने निवास पर पृथकवास में रहेंगी लेकिन काम करती रहेंगी और संक्रमणमुक्त होने के बाद ही व्हाइट हाउस लौटेगी.

पढ़ें- Covid Wave: कब पीक पर पहुंचेगी चौथी लहर? मंत्री ने किया यह दावा

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Kamala harris covid positive American President