डीएनए हिंदी: खालिस्तान की मांग को लेकर दुनिया के कई देशों में भारतीय दूतावासों के बाहर खालिस्तान समर्थक कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच अब ऑस्ट्रेलिया से एक खबर सामने आई जहां कुछ खालिस्तानी समर्थकों की भीड़ ने एक भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला बोला है. छात्र का आरोप है कि उसे भीड़ में शामिल लोगों ने कार से उतारा और लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया. शख्स किसी काम से बाहर निकला था.
ऑस्ट्रेलिया टुडे की एक रिपोर्ट बताती है कि खालिस्तानी अलगाववादियों की भीड़ ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक भारतीय छात्र पर हमला किया था. छात्र ने पहचान स्वप्निल सिंह के रूप में बताई, हालांकि उसने अपनी असल पहचान छिपाई है क्योंकि उसी अपनी जान का डर है. छात्र के मुताबिक उस पर यह हमला पश्चिमी सिडनी के वेस्टमीड में किया गया था.
यह भी पढ़ें- PM Modi फ्रांस दौरे पर, यूरोपीय संसद में भारत विरोध, पढ़ें 8 पॉइंट्स
कार से उतारकर की मारपीट और बनाया वीडियो
स्वप्निल ने बताया है कि वह किसी काम से जा रहा था और उस दौरान ही खालिस्तानी समर्थकों की भीड़ ने उस पर लोहे की रॉड्स से हमला बोल दिया. उसने बताया कि भीड़ में से लोगं ने उसके चेहरे पर रॉड्स से बार किया था, जिसके चलते वह जख्मी हो गया था. छात्र के मुताबिक वह अपनी कार से था और भीड़ के लोगों ने उसे कार से उतारकर कर उस पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें-PM Modi फ्रांस दौरे पर, यूरोपीय संसद में भारत विरोध, पढ़ें 8 पॉइंट्स
छात्र के मुताबिक उस पर 4 से 5 खालिस्तानी समर्थकों ने एक साथ हमला बोला था. जब वो लोग छात्र को पीट रहे थे, तो उस दौरान ही वहां मौजूद कई समर्थकों ने 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाए और पूरी घटना भी रिकॉर्ड की थी. पीड़ित का का कहना है कि आरोपी लगातार बिना कुछ सुने या समझे उसे पीटे जा रहे थे.
अस्पतला में भर्ती है छात्र
छात्र की पिटाई के बाद आस-पास के लोगों में से ही किसी ने एनएसडब्ल्यू पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई. इस घटना को लेकर आस्ट्रेलिया में सवाल खड़े होने लगे हैं. पारमाट्टा और मैरीलैंड्स उपनगर से संसद सदस्य एंड्रयू चार्लटन ने घटना की आलोचना की है. सांसद ने कहा है कि हमारे स्थानीय समुदाय में उग्रवाद या किसी भी प्रकार की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इस घटना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है और जैसे ही स्थिति सामने आएगी, उस पर नजर रखूंगा. इस संकट की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित और उनके परिवार के साथ हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.