North Korea: 11 दिनों तक लोगों के हंसने पर क्यों लगी पाबंदी? खुशी मनाई तो सजा देंगे Kim Jong-un

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 17, 2021, 12:53 PM IST

किम जोंग उन

उत्तर कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग-उन (Kim Jong-un) के इस फरमान के मुताबिक मुल्क के लोग 11 दिनों तक हंस नहीं सकते हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong-un) ने हाल ही में एक फरमान जारी कर दुनिया को चौंका दिया है. किम जोंग-उन के इस फरमान के मुताबिक मुल्क के लोग 11 दिनों तक हंस नहीं सकते हैं. हंसने के साथ-साथ नॉर्थ कोरिया के लोगों पर शराब पीने और शॉपिंग करने जैसे कामों को लेकर भी पाबंदी लगाई गई है. सिर्फ यही नहीं अगर कोई इसका उल्लंघर करता हुआ पाया गया तो उसे फौरन सजा भी भुगतनी पड़ेगी. ये फरमान पूर्व नेता किम जोंग-इल (Kim Jong-il) की 10वीं पुण्यतिथि से जुड़ा है जिन्होंने इस देश पर 1994 से लेकर 17 दिसंबर 2011 तक शासन किया था.

हर साल जारी होता है हुक्म

दरअसल, नॉर्थ कोरिया को पूर्व लीडर किम जोंग-इल की पुण्यतिथि के मौके पर उनका बेटा किम जोंग-उन, जनता की खुशी को गम में बदल देता है. एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक तानाशाह के फरमान के तहत उत्तर कोरियाई लोग 17 दिसंबर को किराने का सामान तक नहीं खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर यहां के लोग किसी भी तरह से खुश होते या सेलीब्रेट करते दिखाई दिए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शोक हर साल मनाया जाता है और कई बार ऐसा हुआ है कि हुक्म के उल्लंघन में गिरफ्तार किए गए लोग वापस लौट कर नहीं आए.

अगर घर में हो जाए मौत

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 11 दिनों में अगर किसी के घर में मौत हो जाती है तो परिवार को जोर से रोने की भी इजाजत नहीं है. बर्थडे सेलीब्रेशन तो भूल ही जाएं. पूरे 11 दिनों तक लोगों को हर हालत में ये जाहिर करना होता है कि वो किस तरह शोक में डूबे हुए हैं. वहीं, इस मौके पर गरीब लोगों के खाने की व्यवस्था भी की जाती है. बता दें कि किम जोंग-उन अपने ऐसे ही अजीबो-गरीब और कड़े फैसलों को लेकर पहले भी कई बार सुर्खियों में बने रहे हैं.
 

दुनिया