Boeing 737 की ​कितनी है कीमत, इसमें बैठ सकते हैं एक साथ इतने लोग?

| Updated: Mar 21, 2022, 10:13 PM IST

बोइंग कंपनी दुनिया के चौथे सबसे बड़े विमान निर्माताओं में से एक है. आइए आपको बताते हैं Boeing 737 के बारे में.

डीएनए हिंदीः सोमवार को चीन में हुए विमान हादसे में 133 यात्रियों की मौत हो गई. चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान हादसे की वजह से आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई. विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था.

चीन में हुई इस घटना के बाद भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भारतीय विमान कंपनियों के बोइंग 737 बेड़े को “बढ़ी हुई निगरानी” पर रखा है. तीन भारतीय विमानन कंपनियों- स्पाइसजेट, विस्तार और एयर इंडिया एक्सप्रेस- के बेड़े में बोइंग 737 विमान हैं.

पढ़ें- चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों को ले जा रहा Boeing 737 विमान क्रैश, देखें Video

आइए आपको बताते हैं बोइंग 737 विमान के बारे में, जो चीन में हुए हादसे के बाद से अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. एविशन इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार, दो इंजन वाले बोइंग 737 विमान छोटी और मध्यम दूरी की फ्लाइट्स के लिए लिए दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. भारत, चीन सहित दुनिया के तमाम देशों में इन विमानों का संचालन किया जाता है. 

पढ़ें- China में बोइंग-737 के साथ हुए हादसे के बाद DGCA ने अतिरिक्त निगरानी के लिए उठाया बड़ा कदम

बोइंग कंपनी की 737 सीरीज में 737-700, 737-800 और 737-900 की दुनियाभर में विशेष तौर पर बड़ी मांग है. 737-700 विमान में कम से कम 126 और अधिकतम 149 सीटें होती है. यह विमान 33.6 मीटर (110 फिट और 4 इंच) लंबा होता है. बोइंग  737-800 विमान में कम से कम 162 और अधिकतम 189 सीटें होती है. यह विमान 39.5 मीटर (129 फिट और 6 इंच) लंबा होता है. बोइंग 737-900  विमान में कम से कम 178 और अधिकतम 220 सीटें होती है. यह विमान 42.1 मीटर (138 फिट और 2 इंच) लंबा होता है.

क्या है कीमत

737  मिलियन डॉलर में कीमत
737-700 89.1
737-800 106.1
737-900ER 112.6
737 MAX 7 99.7
737 MAX 8 121.6
737 MAX 200 124.8
737 MAX 9 128.9
737 MAX 10 134.9

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.