Lebanon Serial Blast: फिर धमाकों से दहल गया लेबनान, पेजर के बाद अब हिजबुल्लाह के वॉकी-टॉकी फटे, 3 की मौत, 100 घायल

कुलदीप पंवार | Updated:Sep 18, 2024, 10:51 PM IST

Lebanon Serial Blast: लेबनान में लगातार दूसरे दिन सीरियल ब्लास्ट में फटा वॉकी-टॉकी (बाएं). एक जगह ब्लास्ट के बाद जमा हुई भीड़ (दाएं).

Lebanon Serial Blast: लेबनान में एक्टिव विद्रोही संगठन हिजबुल्लाह के मेंबर्स के पास मौजूद पेजर डिवाइस (टेक्स्ट संदेश भेजने वाला पुराना उपकरण) मंगलवार को अचानक फट गए थे, जिससे 4,000 लोग घायल हुए थे. अब बुधवार को वायरलैस सेट बम की तरह फट गए हैं.

Lebanon Serial Blast: लेबनान में पेजर (टेक्स्ट संदेश भेजने वाला पुराना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस) के बाद अब विद्रोही संगठन हिज्बुल्लाह के वॉकी-टॉकी सेट्स बम की तरह फट गए हैं. हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के हाथ में मौजूद वायरलैस डिवाइस में भी बुधवार को ठीक उसी तरह सीरियल ब्लास्ट हुआ है, जिस तरह एक दिन पहले पेजर डिवाइस में हुआ था. पेजर धमाकों की तरह ही हाथ में पकड़े जाने वाले रेडियो वायरलैस सेट्स भी दक्षिणी लेबनान और राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाके में बम की तरह फट गए हैं, जिससे बेक्का रीजन में 3 लोगों की मौत की खबर है और पूरे देश में करीब 100 लोग घायल हो गए हैं. इससे पहले मंगलवार को भी करीब 1,200 पेजर डिवाइस में हुए ब्लास्ट से पूरे देश में करीब 4,000 लोग घायल हो गए थे. हिज्बुल्लाह ने इन धमाकों का बदला लेने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें-  Lebanon Pagers Blast: लेबनान में बम जैसे फटे जेब में रखे पेजर्स, सीरियल ब्लास्ट में 8 की मौत, ईरानी राजदूत समेत 2,750 लोग घायल


पांच महीने पहले खरीदे गए थे डिवाइस

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हुआ है, वे हाथ में पकड़े जाने वाले कम्युनिकेशन सेट्स हैं. पेजर्स की तरह ये वॉकी-टॉकी भी महज 5 महीने पहले ही खरीदे गए थे. माना जा रहा है कि इन वॉकी-टॉकी में भी पेजर्स की तरह ही प्रॉडक्शन स्टेज पर इजरायली जासूसों ने विस्फोटक चिप इंस्टॉल कर दी थी, जिसे हैक करके ये धमाके किए गए हैं. सिक्योरिटी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि एक डिवाइस में धमाका उस जगह हुआ, जहां ईरान समर्थित विद्रोही संगठन हिजबुल्लाह की तरफ से पेजर धमाकों में मरे लोगों का अंतिम विदाई समारोह आयोजित किया गया था. 


यह भी पढ़ें- Lebanon Pager Blast: लेबनान में पेजर ब्लास्ट, हिजबुल्लाह ने बताई पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट की वजह 


हिजबुल्लाह ने कहा- इसका बदला लेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने पेजर्स के बाद वॉकी-टॉकी ब्लास्ट की घटनाओं का बदला लेने की घोषणा की है. हिजबुल्लाह के टॉप ऑफिसर हाशेम सफीददीन ने इसे संगठन का बुरा समय बताया है, लेकिन साथ ही कहा कि हम इसका बदला लेंगे. इससे पहले बुधवार को दिन में भी हिजबुल्लाह ने पेजर ब्लास्ट पर आधिकारिक बयान देते हुए इसके पीछे इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ होने की धमकी दी थी और उसका बदला लेने की घोषणा की थी. इस घोषणा के थोड़ी देर बाद ही ये धमाके हो गए हैं.


यह भी पढ़ें- Lebanon Device Explosion: खतरनाक है इजरायल की सीक्रेट एजेंसी मोसाद, जानें 5 ऐसे खुफिया ऑपरेशन, जो आपके होश उड़ा देंगे 


इजरायल में घोषित कर दिया गया है हाई अलर्ट

हिजबुल्लाह के धमकी देने के बाद बुधवार को दिन में ही इजरायल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था. इजरायल ने लेबनान सीमा पर 20 हजार सैनिक तैनात कर दिए हैं. यह तैनाती इजरायली प्रधानमंत्रि बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग की बुधवार सुबह टॉप सैन्य अफसरों के साथ मीटिंग के बाद की गई है. इस मीटिंग के बाद इजरायली  सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल हर्जी हलेवी ने भी अपने टॉप कमांडरों के साथ बैठक करते हुए तैयारियों की समीक्षा की थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

world news in hindi Lebanon Israel Lebanon War hezbollah Israel Hezbollah War Lebanon Serial Blast