Malaysia की महिला मंत्री ने पतियों को दी पत्नियों की पिटाई की सलाह, बयान पर हो रहा घमासान

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 19, 2022, 11:25 PM IST

मलेशिया की महिला मंत्री के बयान पर दुनिया भर से उनके इस्तीफे की मांग होने लगी है. महिला मंत्री का कहना है कि जिद्दी पत्नियों की पिटाई की जानी चाहिए.

डीएनए हिंदी: मलेशिया की महिला मंत्री का मानना है कि जो पत्नियां ज्यादा जिद करती हैं उन्हें सुधारने के लिए पतियों को उनकी पिटाई करनी चाहिए. महिला मंत्री का वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है और सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग भी इसकी खुलकर आलोचना कर रहे हैं. बयान को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताकर कुछ लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 

क्यों दी ऐसी बेतुकी सलाह? 
मलेशिया में सिती जैला मोहम्मद युसूफ (Siti Zailah Mohd Yusoff) महिला, परिवार और सामुदायिक विकास की उपमंत्री हैं. इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो का नाम ‘मदर टिप्स’ रखा गया है. महिला मंत्री ने पुरुषों को सलाह दी है कि अगर पत्नी जिद्दी हो तो उसे समझाना चाहिए. समझाने से बात न बने तो पहले 3 दिन तक उससे अलग सोना चाहिए. पत्नियां अगर इससे भी न सुधरे तो उनकी पिटाई की जानी चाहिए. 

पत्नियों को दी पतियों को खुश रखने की सलाह
वीडियो में सिती जैला ने पत्नियों को पतियों को खुश रखने की सलाह दी है. उनका कहना है कि महिलाओं को अपने पति से तभी बात करनी चाहिए जब उनका मूड अच्छा हो. पति खाना खाकर आराम कर रहे हों या बिल्कुल अच्छे मूड में हों तभी पत्नियों को बात करनी चाहिए. ऐसा करने से पति खुश रहते हैं और घर का माहौल अच्छा होता है. 

बयान की दुनिया भर में हो रही आलोचना 
मलेशिया की महिला मंत्री के पिटाई करने वाले बयान की आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि महिला होने के बाद ऐसा बयान देना शर्मनाक है. अभी तक मंत्री की ओर से बयान पर कोई सफाई नहीं आई है. 

पढ़ें: Swastika पर बैन करने की तैयारी में कनाडा, शुभ संकेत कैसे जुड़ा फासीवाद से, जानें पूरी कहानी 

पढ़ें: Hijab Row: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से आया बड़ा बयान, शाहिद सईद बोले- शिक्षा ज्यादा जरूरी

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें