मॉल में अचानक आई खौलते पानी की बाढ़, झुलसे लोग, 4 की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 23, 2023, 03:56 PM IST

मॉस्को के इस मॉल में आई बाढ़.

पश्चिमी मॉस्को के व्रेमेना गोदा मॉल में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, वहीं कुछ लोग बुरी तरह से जल गए हैं.

डीएनए हिंदी: रूस की राजधानी मॉस्को के एक शॉपिंग मॉल में गर्म पानी की ऐसी बाढ़ आई, जिसके सामने जो पड़ा, झुलस गया. शॉपिंग मॉल में गर्म पानी की पाइप फटने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि घायलों में से कुछ लोग बुरी तरह जल गए हैं. मौके पर इमरजेंसी सेवाओं को तैनात किया गया है. 

शॉपिंग मॉल से अचानक पानी फूट पड़ा. पहले कहा गया कि अमोरिया का रिसाव हो रहा है, इस वजह से पानी गर्म हो गया है लेकिन ऐसी स्थिति नहीं थी. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, पूरी इमारत में पानी भर गया है और एक दरवाजे से भाप निकल रही है.

इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर का बवाल मिजोरम तक पहुंचा, मैतेयी लोगों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी

शॉपिंग मॉल में आई अचानक बाढ़

व्रेमेना गोदा के नाम से यह मशहूर मॉल 2007 में खुला था. इसमें  150 से अधिक स्टोर हैं. मॉल में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. अचानक बाढ़ आने की वजह से चीख-पुकार मच गई. इसमें घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है. कई लोग शॉपिंग मॉल में फंस गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

shopping mall Moscow Russia Trending News