England में मास्क की अनिवार्यता समाप्त, Omicron के घटते मामलों के बीच लोगों को मिली छूट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 27, 2022, 02:33 PM IST

दुनियाभर के देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. 

नाइट क्लबों और अन्य बड़ी जगहों पर एंट्री के लिए कोविड पास की जरूरत को भी समाप्त कर दिया गया है. 

डीएनए हिंदीः ब्रिटेन में कोरोना (Corona) के कम होते मामलों के बाद लोगों को पाबंदियों में छूट दी जा रही है. सरकार का कहन है कि वैक्सीन बूस्टर रोलआउट से बीमारी की गंभीरता और हॉस्पिटलाइजेशन में कमी आई है. इसके बाद लोगों को इंग्लैंड (England) में कहीं भी फेस्क मास्क लगाना कानूनन अनिवार्य नहीं होगा. इसके साथ ही नाइट क्लबों और अन्य बड़ी जगहों पर एंट्री के लिए कोविड पास की जरूरत को भी समाप्त कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ेंः Delhi में खत्म होगा Weekend Curfew, खुलेंगी दुकानें, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे Cinema हॉल-बार

वर्क फ्रॉम होम भी खत्म
कोविड प्लान-बी के तहत लगाए गए इन प्रतिबंधों से छूट के बाद ब्रिटेन में लोगों को घर से काम करने को नहीं कहा जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के दौरान कोविड-रोधी टीकाकरण प्रमाणपत्र की अनिवार्यता भी समाप्त हो जाएगी. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद को बताया कि नवीनतम आंकड़े दर्शाते हैं कि देश में ओमीक्रोन लगभग अपने चरम पर पहुंच चुका है, जिसके बाद कोविड प्रतिबंधों में छूट दी जा सकती है. सरकार की तरफ से लोगों को हर जगह अनिवार्य रूप से मास्क पहनने से छूट रहेगी. 

यह भी पढ़ेंः India के औसत आकार के गांव से भी छोटे हैं ये देश! एक की तो महज नौ हजार है आबादी

81% लोगों ने बूस्टर शॉट लगवाया
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में कोरोना का संक्रमण जरूर घटा है, लेकिन खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए ओमिक्रोन अभी भी मुश्किल खड़ी कर सकता है. अधिकारियों ने कहा कि UK में 12 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 84 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लग गई है. साथ ही जो पात्र हैं, उनमें से 81 प्रतिशत ने बूस्टर शॉट लगा लिया है.  

Omicron england ओमिक्रोन कोरोना इंग्लैंड