डीएनए हिंदी: बॉक्सिंग की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले माइक टायसन (Mike Tyson) हाल ही में एक शॉकिंग वीडियो की वजह से जबरदस्त विवादों में आ गए हैं. इस वीडियो में वो फ्लाइट जर्नी के दौरान एक फैन को बुरी तरह पीटते (Mike Tyson Beat Co-passenger in a Flight) दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माइक को इस बात पर गुस्सा आ गया था कि ये फैन उनके मना करने पर भी उनसे बात किए जा रहा था. माइक का ये गुस्सा पहले भी कई मौकों पर देखने को मिल चुका है जिसकी वजह से उन्हें जबरदस्त क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा था. उनके खिलाफ कई चौंकाने वाले क्राइम्स के आरोप हैं.
38 बार जेल जा चुके हैं माइक टाइसन
अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन जितना अपने टैलेंट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं उतना ही उनका गुस्सा भी सुर्खियों में रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जून, 1966 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में जन्मे माइक टायसन जवानी के दिनों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. बताया जाता है कि एक दौर में वो जेब काटने, दुकानों में लूटपाट करने और मारपीट करने जैसे काम किया करते थे. बताया जाता है कि वो 13 साल की उम्र तक 38 बार जेल जा चुके हैं. उन पर रेप और बॉक्सिंग रिंग में खूनी हिंसा जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं. हालांकि, वो बाद में सारे बुरे काम छोड़कर बॉक्सिंग रिंग में उतर गए थे लेकिन उनका गुस्सा आज भी वैसा ही है.
ये भी पढ़ें- Shocking Video: Mike Tyson ने फ्लाइट में यात्री पर जमकर बरसाए घूंसे कि...
काट खाया था कान
माइक ने 28 जून 1997 को एक हैवीवेट चैंपियनशिप रीमैच के दौरान ने अपने प्रतिद्वंदी इवांडर होलीफील्ड का कान काट खाया था. इस मैच के दौरान माइक टायसन ने अपने प्रतिद्वंदी इवांडर पर दो बार हमला किया था. पहली बार रेफरी ने रोक दिया था लेकिन दूसरी बार में माइक ने होलीफील्ड के दाएं कान का टुकड़ा वाकई में काट खाया और इसे फर्श पर गिरते भी देखा गया था.
ये भी पढ़ें- तंबाकू का विज्ञापन करने पर Ajay Devgan का बयान, दिया अक्षय कुमार का साथ
रेप का आरोप
1991 में माइक टायसन पर रेप का भी आरोप लग चुका है जिसकी वजह से उन्हें 6 साल जेल की सजा काटनी पड़ी थी. हालांकि माइक कई इंटरव्यूज के दौरान रेप के आरोपों से इनकार कर चुके हैं. उनका कहना था कि वो निर्दोष हैं लेकिन इसकी वजह से उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था और इस केस पर कई डॉक्यूमेंट्रीज भी बन चुकी हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.