Iraq में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल अटैक! अमेरिका ने ईरान पर जताया शक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 13, 2022, 08:16 AM IST

Iraq Missile Attack.

इराक में अमेरिकी दूतावास पर कई रॉकेट दागे गए हैं. पूरे कैंपस में भीषण आग लग गई है.

डीएनए हिंदी: इराक (Iraq) के उत्तरी शहर इरबिल (Irbil) में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ( US consulate) पर कम से कम 6 मिसाइलें दागी गई हैं. कई मिसाइलें दूतावास की इमारत से टकराईं, जिसके बाद भीषण आग लग गई. इराकी और अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इस इलाके की तरफ मिसाइलों दागी गई हैं.

इराक के गवर्नर ने कहा है कि इरबिल के अलावा, उत्तरी इराक में स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में भी मिसाइलें दागी गई हैं. अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि मिसाइल हमला ईरान (Iran) ने  किया है, जिसमें दूतावास को निशाना बनाया गया है.

Russia Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सेना क्यों नहीं भेज रहा अमेरिका?

मिसाइल अटैक में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. यह हमला दमिश्क के पास एक इजरायली हमले के कई दिनों बाद हुआ है. दरअसल सीरिया ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो सदस्यों को मार डाला था. 

Russia Ukraine War: रूस आखिर चाहता क्या है? ताबड़तोड़ हमलों के बाद Ukraine के पास क्या बचे रास्ते ?

हमले में कोई जान-माल का नुकसान नहीं!

ईरान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को हुए हमले की कड़ी निंदा की थी  और बदला लेने की कसम खाई थी.  इराक के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि किसी की भी हमले में जान नहीं गई है. कोई जख्मी भी नहीं हुआ है. इमारत को नुकसान पहुंचा है 

(AP और AFP इनपुट के साथ)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

अमेरिका इराक ईरान अमेरिकी वाणिज्य दूतावास मिसाइल अटैक