चीन की मदद से बना पोखरा एयरपोर्ट, 2 हफ्ते पहले ही हुआ था उद्घाटन, लैंडिंग से 10 सेकंड पहले हो गया क्रैश 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 15, 2023, 05:32 PM IST

nepal plane crash

पोखरा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए चीन से लोन लिया गया था. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 14 दिन पहले इसका उद्घाटन किया था.

डीएनए हिंदी: नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट (Pokhara Airport) के पास रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) के इस विमान में 68 यात्रियों समेत 72 लोग सवार थे. हादसे के बाद अब तक 68 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही विमान क्रैश हो गया. पोखरा अथॉरिटी की मानें तो इस हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद कम है. बताया जा रहा है कि नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था और इसके निर्माण के लिए चीन ने मदद की थी.

चीन के एक्जिम बैंक ने पोखरा एयरपोर्ट (Pokhara Airport) के निर्माण के लिए लोन दिया था. इसके बाद चीन की ही कंपनी CAMC इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के सहयोग से इसे तैयार किया था. सूत्रों ने बताया कि जब एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया तो चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने नेपाल के प्रशासन को हैंडओवर किया था. जिसके बाद 1 जनवरी 2023 को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.

ये भी पढ़ें-  नेपाल में कुछ यूं उतरता है प्लेन, देखने के बाद दोबारा नहीं होगी फ्लाइट में बैठने की हिम्मत, देखें VIDEO

चीन-नेपाल के बीच हुआ था विवाद
इस हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या हवाई अड्डे का उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया था? क्या खतरों को ध्यान में नहीं रखा गया था? इसका निर्माण करने वाली चीनी कंपनी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.  पोखरा एयरपोर्ट को बनाने के लिए 2014 में PRIA को ठेका सौंपा गया था. इसका निर्माण कार्य जुलाई 2017 में  13.78  अरब रुपये (22 Billion NPR) अनुमानित लागत से शुरू हुआ था. इसके लिए चीन के एक्जिम बैंक से लोन लिया गया था. 

ये भी पढ़ें- Nepal में पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ Yeti Airlines का प्लेन, 72 लोग थे सवार, अब तक 32 के शव बरामद

इसको लेकर एक विवाद भी सामने आया था. जब काठमांडू स्थिति चीनी दूतावास ने एकतरफा यह घोषणा कर दी कि पोखरा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट चीन और नेपाल BRI सहयोग की एक प्रमुख परियोजना है. लेकिन नेपाल ने इसे नकार दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.