तख्तापलट होते ही भाई की Pakistan में होगी एंट्री, नवाज शरीफ को जारी किया नया पासपोर्ट 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 25, 2022, 09:03 PM IST

पूर्व पीएम नवाज शरीफ को नया पासपोर्ट मिल गया है.  
 

Ex PM Nawaz Sharif का नया पासपोर्ट 10 साल के लिए अप्रैल 2032 तक वैध रहेगा.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में इमरान सरकार का तख्तापलट होने के बाद पाकिस्तान सरकार ने पीएमएल-एन नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक नया पासपोर्ट जारी किया है. इससे वह पाकिस्तान की यात्रा कर सकेंगे. आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) का पासपोर्ट इस्लामाबाद में 23 अप्रैल, 2022 को दोपहर 2:49 बजे (पाकिस्तान समय) जारी किया गया था. पासपोर्ट का नेचर साधारण है और इसे तत्काल श्रेणी में बनाया गया था. 

जियो न्यूज के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री का नया पासपोर्ट 10 साल के लिए अप्रैल 2032 तक वैध रहेगा. जियो न्यूज के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, पासपोर्ट की स्थिति सक्रिय है. पाकिस्तान उच्चायोग लंदन में 23 अप्रैल को नवाज का अपॉइंटमेंट फिक्स किया था. पिछली बार इसे रद्द कर दिया गया था. हालांकि अपॉइंटमेंट रद्द करने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है. 

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं Pakistan के नए पीएम शहबाज शरीफ 
 

गृह मंत्री ने दिए थे संकेत 
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पिछले हफ्ते कहा था कि एक राजनयिक पासपोर्ट नवाज शरीफ का अधिकार था और यह उन्हें जारी किया जाएगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति जो तीन बार प्रधानमंत्री रहा है, उसे राष्ट्रीय नागरिकता से वंचित किया जा रहा है. नवाज को जारी किया गया पासपोर्ट राजनयिक नहीं बल्कि साधारण है. 

कैसे गिर गया कप्तान खान का विकेट, आखिरी ओवर में क्यों हार गए Imran Khan? 

हाईकोर्ट ने रद्द की याचिका
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने सोमवार को नवाज को राजनयिक पासपोर्ट जारी करने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी. एडवोकेट नईम हैदर पंजुता ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर IHC में एक याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि नवाज को उनके भाई और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर एक राजनयिक पासपोर्ट जारी किया जा रहा है. दो हफ्ते पहले, सरकार ने पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार के पासपोर्ट को रिन्यू करने के लिए आंतरिक मंत्रालय को निर्देश दिया था. 

इमरान खान सरकार ने लगाई थी रोक 
इमरान खान की सरकार ने पिछले साल फरवरी में नवाज के पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद उसका रिन्यू करने से इनकार कर दिया था लेकिन तत्कालीन गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा था कि अगर पीएमएल-एन सुप्रीमो वापस लौटना चाहते हैं तो उन्हें एक विशेष प्रमाणपत्र जारी किया जा सकता है. 

अभी कहां हैं नवाज शरीफ?
पूर्व पीएम नवाज शरीफ को अक्टूबर 2019 में मेडिकल ग्राउंड पर आठ सप्ताह की जमानत दी गई थी. एक महीने बाद उन्हें चार सप्ताह के लिए इलाज के लिए विदेश यात्रा करने की अनुमति दी गई थी. वह अभी भी लंदन में हैं. इमरान खान ने इलाज के लिए विदेश जाने पर नवाज को ताना मारा था लेकिन इससे पहले फरवरी में, उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो को पाकिस्तान छोड़ने देना उनकी सरकार की बड़ी गलती थी. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

नवाज शरीफ पाकिस्तान शहबाज शरीफ Nawaz Sharif