'ट्रंप की अराजकता, प्रतिशोध-नाटक US के लिए घातक,' निक्की हेली ने क्यों कहा?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 29, 2023, 12:48 PM IST

निक्की हेली और डोनाल्ड ट्रंप.

निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिका को ऐसे कप्तान की जरूरत है जो नाव को पार करा दे, जो उसे मझधार में डुबो न दे.

डीएनए हिंदी: अमेरिकन नेता निक्की हेली ने कहा है कि डोनाल्ट ट्रंप की अराजकता, प्रतिशध और नाटक करने की आदत, अमेरिका के लिए खतरनाक है. निक्की हेली अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार की रेस में शामिल हैं.

निक्की हेली ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर 2024 के चुनाव में जीत जाते हैं, तो इसके परिणाम चार वर्ष की अराजकता, प्रतिशोध और नाटक के तौर पर सामने आएंगे, जो अमेरिका के लिए घातक सबित होंगे.

निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिका को एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो देश को आगे ले जाए, न कि उसकी नैया डुबो दे. उन्होंने लास वेगास में शनिवार को ज्यूइश रिपब्लिकन के एक प्रभावशाली समूह के समक्ष अपने संबोधन में पार्टी के वरिष्ठ नेता डोनाल्ड ट्रंप की जमकर आलोचना की.

इसे भी पढ़ें- 'उत्तर प्रदेश की राज्यपाल कोर्ट में हाजिर हों' SDM के इस फरमान पर मच गया हड़कंप

ट्रंप पर क्या बोल रही हैं निक्की हेली
निक्की हेली ने हालांकि इजराइल के पक्ष वाली नीतियों का श्रेय ट्रंप को दिया, लेकिन साथ ही पूछा कि सवाल यह है कि वह भविष्य के लिए क्या करेंगे. निक्की हेली ने रिपब्लिकन ज्यूइश कोलीशन के एक कार्यक्रम में कहा, 'इतिहास में यह बात दर्ज होगी कि ट्रंप इजराइल का समर्थन करने वाले राष्ट्रपति थे. ईरान के साथ हुए समझौते से बाहर आना जरूरी था. यरूशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देना गलत था, जिसे सही किया गया.'

ट्रंप फिर दोहराएंगे अतीत
यहूदियों यह सम्मेलन ऐसे वक्त में हुआ, जब इजराइल पर सात अक्टूबर को फलस्तीन के आतंकवादी गुट हमास ने हमला किया है. निक्की हेली ने कहा, 'लेकिन अमेरिकी होने के नाते हमें एक अहम प्रश्न पूछने की जरूरत है. हम सब जानते हैं कि ट्रंप ने अतीत में क्या किया. प्रश्न यह है कि वह भविष्य में क्या करेंगे? हम अपने वक्त के सबसे भयावह काल में जी रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें- Shocking Video: फ्रैक्चर के कारण स्ट्रेचर पर लेटा था मरीज, डॉक्टर ने मारे जमकर चांटे, वायरल हुआ वीडियो

दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर और ट्रंप प्रशासन में संयुक्त राष्ट्र की राजदूत रहीं हेली ने इजराइल और हमास तथा यूक्रेन युद्ध और इसके अलावा दुनिया के अन्य हिस्सों में हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में आग लगी है. 

'हमें करनी होगी अपनी आजादी की रक्षा'
निक्की हेली ने कहा कि एक सैनिक की पत्नी और दो बच्चों की मां होने के नाते उनके लिए युद्ध रोकने, शांति बनाए रखने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने से ज्यादा कुछ भी मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा, 'इससे पहले कि ज्यादा देर हो जाए हमें अपनी आजादी की रक्षा करनी चाहिए.'

'अमेरिका को चाहिए बेहतर नेतृत्व'
निक्की हेली ने कहा, 'आठ वर्ष पहले ऐसा नेता होना अच्छा था, जो लीक से हटकर काम करता हो, लेकिन अब हमें ऐसा नेता चाहिए, जिसे चीजें सुधारना भी आता हो. अमेरिका को एक ऐसे कैप्टन की जरूरत है, जो नैया पार लगाए न कि उसे डुबो दे.' (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Nikki Haley Donald Trump Jewish Republican Event American election