North Korea ने अज्ञात दिशा में दागी मिसाइल, क्यों ताकत दिखा रहे किम जोंग? 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 04, 2022, 11:13 PM IST

फाइल फोटो

नॉर्थ कोरिया इस साल अब तक 13 बार हथियारों का परीक्षण कर चुका है. साउथ कोरिया का दावा है कि किम जोंग उन ने बेहद शक्तिशाली मिसाइलों का परीक्षण किया है.

डीएनए हिंदी: कोरोना महामारी के असर से बाहर निकलने के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लगातार मिसाइल परीक्षण कर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इस साल किम जोंग उन अब तक 13 शक्तिशाली मिसाइलों का परीक्षण करवा चुके हैं. बुधवार को दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि हाल ही में प्योंगयांग ने शक्तिशाली अंर्तमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.

साउथ कोरिया ने किया दावा
दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि पूर्व में अज्ञात लक्ष्य को निशाना बनाकर उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल दागी है. दक्षिण कोरिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर किसी शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण किया है. इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने दी है. बता दें कि किम जोंग उन कई बार धमकी दे चुके हैं कि जरूरत पड़ने पर वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: क्या ताइवान पर हमला करेगा China? चोरी-छुपे उठाए ये बड़े कदम

अमेरिका को क्या बताना चाह रहे किम? 
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में एक नए टेक्टिकल गाइडेड हथियार का परीक्षण किया था. यह परीक्षण अमेरिका औऱ दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के दौरान हुआ था. नॉर्थ कोरिया ने इस परीक्षण की तस्वीरें भी साझा की थीं. इस परीक्षण के जरिए किम जोंग उन अमेरिका को अपनी ताकत और इरादे दिखाना चाहते थे.

अमेरिका पर दबाव बनाना चाहता है नॉर्थ कोरिया?
नॉर्थ कोरिया इस साल अब तक 13 बार हथियारों का परीक्षण कर चुका है. इन परीक्षणों में अंर्तमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है. इस मामले पर विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंधों में राहत और अन्य रियायतें हासिल करने के लिए अमेरिका पर दवाब बनाने के मकसद के साथ उत्तर कोरिया लगातार हथियारों का परीक्षण कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Sikh Protest in US: 'सिख आजादी दिवस' को मान्यता, भारतीयों ने जताया कड़ा ऐतराज

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

north korea missile strike missile kim jong un South Korea