डीएनए हिंदी: भारत के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) के सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय रूस दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने अफगानिस्तान पर सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भाग लिया. इस दौरान डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की. इस मुलाकात की पाकिस्तान मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान जो अफगानिस्तान के मुद्दे पर खुद को उसका हितेशी बताता है वह इस बैठक से नदारद रहा. पाकिस्तानी विशेषज्ञों का कहना है कि भारत बड़ी चालाकी से अफगानिस्तान में पाकिस्तान की स्थिति को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक कमर चीमा ने कहा, 'अफगानिस्तान के मुद्दे पर क्षेत्रीय देशों के NSA की बैठक में पाकिस्तान को खूबसूरती से निकाल दिया गया. पाकिस्तान ने आज ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर सारे देश बात कर रहे हैं लेकिन हम नहीं कर रहे. हम अफगानिस्तान में बड़े स्टेकहॉल्डर बने फिरते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है.'
ये भी पढ़ें- अमेरिका ने जताया भरोसा, पीएम मोदी चाहें तो रुक सकता है यूक्रेन और रूस का युद्ध
बैठक में इन देशों ने लिया हिस्सा
बता दें कि रूस की राजधानी मॉस्को में अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की पांचवीं बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में भारत, चीन, ईरान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तुर्कमेनिस्तान सहित कई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा शामिल हुए. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इसमें कोई भी शामिल नहीं हुआ. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले क्षेत्रीय देशों के एनएसए की मीटिंग जब भारत में बुलाई गई थी, तब भी पाकिस्तान ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था.
ये भी पढ़ें- IMF डील से घबराए पाकिस्तान के मंत्री, दुनिया छोड़ रही है साथ, कंगाल देश का हाल बेहाल
'भारत अफगानिस्तान का साथ कभी नहीं छोड़ेगा'
मॉस्को में सुरक्षा वार्ता के बाद NSA अजीत डोभाल ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा. रूस में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दूतावास ने ट्वीट किया, ' एनएसए अजीत डोभाल ने अफगानिस्तान पर सुरक्षा वार्ता के पांचवें संस्करण में हिस्सा लिया. उन्होंने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि भारत अफगानिस्तान के लोगों का साथ कभी नहीं छोड़ेगा. भारत ने इस साल बजट में विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. भारत अफगानिस्तान में विकास कार्यों के लिए 2.5 करोड़ डॉलर देगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.