OMG! सिर्फ लाइन में खड़े रहकर लाखों कमाता है यह शख्स, हर घंटे होती है इतनी कमाई

| Updated: Jan 19, 2022, 10:54 AM IST

standing in que. Photo- AFP

हाई प्रोफाइल इवेंट्स की टिकट लेने के लिए लगती है लंबी लाइन. इन लाइनों में खड़े होकर अमीर लोगों के लिए टिकट लेते हैं फ्रेडे.

डीएनए हिंदी: बहुत देर तक किसी भी लंबी लाइन में लगना किसे पसंद होगा. कई बार जब किसी काम के लिए ऐसी लंबी लाइनों में लगना पड़ता है तो लोग अक्सर किसी जुगाड़ से लाइन में आगे पहुंचने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग तो लाइन तोड़कर ही आगे पहुंच जाते हैं. जो लोग नियमों का पालन करते हुए लाइन में लगे रह जाते हैं उन्हें जो बोरियत और थकान होती है उसके बारे में क्या ही कहा जा सकता है.

लंबी लाइनों में लगने की ये कहानी काफी आम है. खास बात ये है कि लंदन में एक आदमी ऐसी ही लाइनों में लगकर हर दिन 16 हजार रुपये कमा रहा है.सुनकर यकीन तो नहीं हो रहा होगा आपको, लेकिन एनडीटीवी पर प्रकाशित एक रिपोर्ट ऐसी ही कहानी बता रही है. रिपोर्ट के मुताबिक 31 साल के फ्रेडे बेकिट (Freddie Beckitt) लंदन में रहते हैं. वह हर दिन अमीर लोगों के लिए लंबी लाइनों में लगते हैं. इसके लिए वह हर रोज के 160 पाउंड्स लेते हैं, जो कि लगभग 16 हजार रुपये के बराबर है.

Small Business Idea: सिर्फ 10 हजार रुपये की लागत से शुरू करें यह बिजनेस, लाख रुपये महीने की होगी कमाई!

फ्रेडे कहते हैं, मैं रोजाना लगभग 8 घंटे लाइन में लगने का काम करता हूं. इसमें काफी धैर्य की जरूरत होती है. मैं अपने इस काम को काफी इंज्वॉय करता हूं. अक्सर हाई प्रोफाइल इवेंट्स के टिकट लेने के लिए लंदन में लंबी लाइनें लगती हैं. अमीर लोग ऐसी लाइनों में खड़े होना पसंद नहीं करते. फ्रेडे ऐसे ही लोगों के लिए लाइनों में खड़े होने का काम करते हैं.

Small Business Idea : कम लागत में शुरू करें Black Rice का व्यापार, होगा अच्छा मुनाफा

यही नहीं फ्रेडे के लिए लंदन की कंपकपांती ठंड के मौसम में ऐसी लाइनों में लगना काफी चुनौती भरा भी साबित होता है. फिर भी वह ऐसा करते हैं. लाइनों में लगने के अलावा फ्रेडे पैट सीटिंग, पैकिंग और गार्डनिंग जैसे काम भी करते हैं. 

Small Business Idea: जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू करें यह बिजनेस, घर बैठे कमाएं हजारों रुपये